शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

Priyanka
Priyanka
1 Min Read

दानापुर: बिहार के दानापुर में सगुना खगौल रोड में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी है. बताया जा रहा है कि कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर रेस्टोरेंट में ये आग लगी है. नीचे वाले फ्लोर पर zudio का शोरूम है. आसपास के लोगों की माने को आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

शेफाली जरीवाला का पहला बॉयफ्रेंड था TV का सुपरस्टार, रात के अंधेरे में हार्ट अटैक से गई थी जान, फिटनेस का था दीवाना

रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

आईसीसी रैंकिंग में फिर उलटफेर, ऋषभ पंत को बिना खेले फायदा, ट्रेविस हेड ने भी मारी लंबी छलांग

caelum रेस्टोरेंट आशियाना महेंद्र एनक्लेव बिल्डिंग में 5वें और 6वें फ्लोर पर है. 5वें पर डाइनिंग रेस्टोरेंट है. ऊपर सेलिब्रेशन के लिए स्पेस है.

Share This Article
Leave a Comment