मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, धनुष संग रिश्ते की अफवाहों पर दिया जवाब

newsdaynight
3 Min Read

मुख्य तथ्य

  • हाल ही में मृणाल ठाकुर और धनुष को साथ देखकर डेटिंग की अफवाहें तेज हुईं।
  • एक वायरल वीडियो में दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए थे।
  • मृणाल ने कहा, धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त, रिश्ते की खबरें बेबुनियाद।
  • स्क्रीनिंग में धनुष की मौजूदगी अजय देवगन के निमंत्रण पर थी।
  • अभिनेत्री ने इन खबरों को “मजाकिया” बताते हुए खारिज किया।

विस्तृत रिपोर्ट

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के गलियारों में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और सुपरस्टार धनुष की दोस्ती को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी, जिसमें दोनों को फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग के दौरान साथ-साथ और हाथों में हाथ डाले देखा गया था।

अब इस पूरे मामले पर खुद मृणाल ठाकुर ने चुप्पी तोड़ी है। ओनली कॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि धनुष के साथ उनका रिश्ता महज दोस्ती का है। उन्होंने इन अफवाहों को “मजाकिया” बताते हुए कहा,

“धनुष मेरे लिए सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। इन खबरों को पढ़कर मैं सिर्फ हंस सकती हूं। स्क्रीनिंग में उनकी मौजूदगी अजय देवगन के निमंत्रण पर थी, इसका और कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।”

मृणाल का कहना है कि लोगों को बिना वजह बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की आदत है, लेकिन सच्चाई यही है कि उनका और धनुष का रिश्ता पूरी तरह दोस्ताना है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जिस वीडियो ने इन अफवाहों को जन्म दिया, उसमें मृणाल और धनुष को मुस्कुराते हुए बातचीत करते और एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया। फैंस ने इसे रोमांटिक अंदाज में लेना शुरू कर दिया, जिससे चर्चा और बढ़ गई। हालांकि, अब मृणाल के बयान से स्थिति स्पष्ट हो गई है।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक समीक्षक का कहना है,

“सेलेब्रिटीज की दोस्ती को अक्सर गलत नजरिए से देखा जाता है। मृणाल और धनुष दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और यह अफवाह सिर्फ एक इवेंट की तस्वीरों के आधार पर फैल गई।”

 

Share This Article
Leave a Comment