दिवाली-छठ पर रेलवे का तोहफा: यात्रियों के लिए चलेंगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें

newsdaynight
3 Min Read

त्योहारों की भीड़ में अब आसान होगी घर वापसी, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किया बड़ा ऐलान।

मुख्य तथ्य

  • भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पर्व पर चलाएगा 12,000 विशेष ट्रेनें।
  • यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्हें नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पाया।
  • राउंड ट्रिप पैकेज योजना के तहत वापसी टिकट पर छूट भी मिलेगी।
  • पिछले साल दुर्गा पूजा से छठ तक 7,990 विशेष ट्रेनें चलाकर 8 करोड़ यात्रियों को सुविधा दी गई थी।
  • महाकुंभ 2025 के दौरान 17,300 से अधिक ट्रेनें चलाकर 24 करोड़ यात्रियों को सेवा दी गई थी।


दिवाली और छठ पर्व पर अपने घर जाने की योजना बनाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत की घोषणा की है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जानकारी दी कि इस बार त्योहारों की भीड़ को देखते हुए देशभर में 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी यात्री टिकट की कमी के कारण अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने से वंचित न रह जाए।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा के साथ हुई बैठक के बाद रेलवे मंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को रिटर्न जर्नी में भी आसानी हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

इससे पहले भी भारतीय रेलवे त्योहारों और विशेष अवसरों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाता रहा है। वर्ष 2024 और 2025 में ही रेलवे ने होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान लगभग 13,500 विशेष ट्रेन यात्राएं आयोजित कीं। वहीं, दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व (1 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024) तक 7,990 स्पेशल ट्रेनों ने 1.8 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। महाकुंभ 2025 के दौरान तो रिकॉर्ड 17,300 ट्रेनें चलाई गईं, जिनसे 4.24 करोड़ श्रद्धालुओं को सुविधा मिली।

यात्रियों की जेब का भी ध्यान रखते हुए रेलवे ने हाल ही में राउंड ट्रिप पैकेज’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत यदि कोई यात्री आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करता है, तो उसे वापसी टिकट पर छूट मिलेगी। इसका फायदा खासतौर पर त्योहारों में घर जाकर फिर काम पर लौटने वाले यात्रियों को मिलेगा।

त्योहारों के मौसम में अक्सर ट्रेन टिकट की भारी मांग रहती है और सामान्य ट्रेनों में सीटें तुरंत फुल हो जाती हैं। ऐसे में रेलवे की यह पहल यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न केवल त्योहारों की यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि लोगों के भरोसे को भी मजबूत करेगा कि भीड़ के बावजूद भारतीय रेलवे उनके साथ है।

Share This Article
Leave a Comment