दरभंगा विवादित वीडियो से भड़का बवाल, पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने हालात काबू किए
मुख्य तथ्य
- पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, कई घायल।
- झड़प दरभंगा की घटना से जुड़े विवादित वीडियो के बाद भड़की।
- दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने झंडों-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया।
- बिहार पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति पर काबू पाया, जांच जारी।
- राहुल गांधी, नीतीश कुमार और महिला आयोग ने घटना पर प्रतिक्रिया दी।
पटना में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। यह हिंसक टकराव कांग्रेस कार्यालय के बाहर उस समय हुआ जब बीजेपी ने दरभंगा की घटना को लेकर प्रदर्शन किया।
दरभंगा से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, 27 अगस्त को एक वीडियो सामने आया था जिसमें कांग्रेस के झंडे में लिपटा एक युवक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द बोलता दिखा। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में तूफ़ान ला दिया।
बीजेपी ने इस मामले को लेकर दो शिकायतें दर्ज कराईं—पटना के कोतवाली थाने में पार्टी मीडिया प्रभारी दानिश इक़बाल ने और दरभंगा के सिमरी थाने में ज़िला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने।
पटना में हिंसक भिड़ंत
#WATCH | Patna, Bihar: BJP and Congress workers clash as the former staged a protest against the latter in front of the Congress office.
शुक्रवार को इस मुद्दे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित कांग्रेस दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ओर से झंडे और डंडों का इस्तेमाल कर हमला किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन कई लोग घायल हुए और कांग्रेस कार्यालय परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।
नेताओं की प्रतिक्रिया
बीजेपी मंत्री नितिन नवीन ने आरोप लगाया कि “हम शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस कार्यालय से पत्थर फेंके गए और बंदूकें दिखाई गईं। बीजेपी कार्यकर्ता इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा,
“झूठ और हिंसा सत्य और अहिंसा के आगे टिक नहीं सकते। जितना मारना-पीटना है मारो, हम संविधान और सच की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना की निंदा की और लिखा, “दरभंगा की सभा में जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ, वह बेहद निंदनीय है।”
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग ही कांग्रेस की बैठकों में घुसकर नारेबाज़ी करवाते हैं और फिर उसी को मुद्दा बनाकर गुंडागर्दी करते हैं।
पुलिस और महिला आयोग की कार्रवाई
पटना पुलिस के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि “जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।”
इसी बीच, बिहार राज्य महिला आयोग ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए दरभंगा डीएम को पत्र लिखा और कहा कि प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ टिप्पणी “न केवल अशोभनीय है बल्कि महिलाओं की गरिमा और लोकतांत्रिक मर्यादा पर भी आघात है।”
शुक्रवार सुबह दरभंगा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक मोहम्मद रिज़वी उर्फ राजा (20) को गिरफ्तार कर लिया।