ब्रेंडन टेलर ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में सबसे लंबा वनडे करियर पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Rahul Balodi
3 Min Read
ब्रेंडन टेलर का 21वीं सदी का सबसे लंबा वनडे करियर

मुख्य तथ्य

  • ब्रेंडन टेलर बने 21वीं सदी में सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ी।
  • 2004 में डेब्यू, अब तक 21 साल 132 दिन का वनडे सफर।
  • सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के बाद टॉप-3 में जगह।
  • जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक (11) का रिकॉर्ड।
  • 6684 रन के साथ एंडी फ्लावर के बाद दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर।

जिम्बाब्वे के अनुभवी क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही उन्होंने ऐसा कीर्तिमान बनाया जो अब तक किसी भी 21वीं सदी के खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया था। टेलर अब 21वीं सदी में सबसे लंबे वनडे करियर वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ब्रेंडन टेलर ने अपना वनडे डेब्यू 20 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में किया था। इसके बाद से लेकर अब तक, यानी 21 साल और 132 दिन का समय बीत चुका है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अपने ही कप्तान सीन विलियम्स (19 साल 300 दिन) को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सचिन-जयसूर्या के बाद टॉप-3 में

टेलर की इस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया के टॉप-3 सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ियों की सूची में पहुंचा दिया है। इस सूची में पहले नंबर पर हैं भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिनका वनडे करियर 22 साल 91 दिन लंबा रहा। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या हैं, जिनका करियर 21 साल 84 दिन का रहा। अब तीसरे स्थान पर टेलर का नाम दर्ज हो गया है।

चोटिल होने के बावजूद टीम का सहारा

हालांकि, इस मैच के दौरान टेलर को दुर्भाग्य से चोट भी लगी। श्रीलंका की पारी के दूसरे ओवर में विकेटकीपिंग करते समय उनकी अंगुली चोटिल हो गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह क्लाइव मानांडे ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

जिम्बाब्वे क्रिकेट का सबसे चमकता सितारा

39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए कई अहम योगदान दिए हैं। उन्होंने अब तक 206 वनडे, 35 टेस्ट, और 45 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 6684 रन दर्ज हैं और वह अपने देश के लिए एंडी फ्लावर के बाद दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं। वहीं, 11 वनडे शतक जिम्बाब्वे क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट में भी टेलर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2371 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने 934 रन बनाए हैं और 118.22 की स्ट्राइक रेट से टीम को मजबूती दी है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने ब्रेंडन टेलर को न सिर्फ जिम्बाब्वे बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया में अमर कर दिया है। उनका लंबा करियर इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और धैर्य से क्रिकेट में असंभव भी संभव किया जा सकता है।

Share This Article
2 Comments