अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में गुरुवार रात एक हाई-प्रोफाइल डिनर की मेज़बानी कर रहे हैं। इस खास आयोजन में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के शीर्ष सीईओ शामिल हो रहे हैं, जिनमें पांच भारतीय मूल के दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।
मुख्य तथ्य
- व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में डिनर का आयोजन।
- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, माइक्रोन, TIBCO और Palantir के भारतीय मूल के सीईओ होंगे शामिल।
- बिल गेट्स, टिम कुक, मार्क जुकरबर्ग, सैम ऑल्टमैन भी अतिथियों की सूची में।
- एलन मस्क इस कार्यक्रम से नदारद, पर जारेड आइजैकमैन को बुलावा।
- डिनर से पहले होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक।
व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में गुरुवार रात का नज़ारा बेहद खास होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की शीर्ष टेक कंपनियों के दिग्गजों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भारतीय मूल के पांच प्रमुख सीईओ भी शामिल होंगे।
इनमें गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मेह्रोत्रा, TIBCO सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक रणदिवे और Palantir के एक्ज़ीक्यूटिव श्याम संकर का नाम शामिल है। भारतीय मूल के इन नेताओं की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि अमेरिकी टेक सेक्टर में भारतीय प्रतिभा लगातार अपनी पहचान मजबूत कर रही है।
इस हाई-प्रोफाइल डिनर की अतिथि सूची और भी लंबी और प्रभावशाली है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, एप्पल सीईओ टिम कुक, मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल की सफ्रा कैट्ज़ और ब्लू ओरिजिन के डेविड लिम्प जैसे नाम इसमें शामिल हैं। साथ ही Scale AI के संस्थापक अलेक्जेंडर वांग और Shift4 Payments के सीईओ जारेड आइजैकमैन भी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोज़ गार्डन को हाल ही में नए अंदाज़ में सजाया गया है। अब वहां टेबल, कुर्सियां और छतरियां ऐसे लगाए गए हैं कि नज़ारा राष्ट्रपति ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब (फ्लोरिडा) जैसा दिखता है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता डेविस इंगल ने कहा, “रोज़ गार्डन क्लब अब वाशिंगटन ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे हॉट स्पॉट है। राष्ट्रपति यहां व्यापार, राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत के नेताओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”
डिनर से पहले स्टेट डाइनिंग रूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक भी होगी, जिसकी अध्यक्षता फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप करेंगी। यह टास्क फोर्स अमेरिकी युवाओं के लिए एआई शिक्षा के कार्यक्रम को विकसित करने का काम करेगी।
हालांकि, इस आयोजन से एक बड़ा नाम गायब है—एलन मस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक तथा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क कभी ट्रंप के नज़दीकी सहयोगी थे। उन्हें सरकारी विभाग Department of Government Efficiency (DOGE) की ज़िम्मेदारी भी दी गई थी। लेकिन मई के अंत में दोनों के बीच मतभेद हो गए, जिसके बाद रिश्ता ठंडा पड़ गया।
मतभेद की एक बड़ी वजह नासा प्रमुख के लिए जारेड आइजैकमैन की नामांकन प्रक्रिया बताई जाती है। ट्रंप ने पहले आइजैकमैन को नामित किया था लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया। इसी को लेकर मस्क नाराज़ हो गए। दिलचस्प बात यह है कि अब डिनर की अतिथि सूची में आइजैकमैन शामिल हैं, जबकि मस्क को निमंत्रण नहीं दिया गया है।