पाकिस्तान इन दिनों भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है। पंजाब और सिंध प्रांतों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच अमेरिका ने मानवीय सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजी है। अमेरिकी सैन्य विमानों से लाई गई यह सामग्री रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर उतारी गई।
मुख्य तथ्य
- अमेरिकी सैन्य विमानों से राहत सामग्री पाकिस्तान पहुंचाई गई।
- तंबू, जनरेटर और पानी शुद्धिकरण पंप शामिल।
- कुल छह विमान US ARCENT की ओर से भेजे जाएंगे।
- नताली बेकर ने पाकिस्तान को निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
- नूर खान एयरबेस हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर में चर्चा में रहा था।
बाढ़ से तबाह पाकिस्तान
पंजाब प्रांत में लगातार भारी मानसूनी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं, खेत डूब गए हैं और हजारों परिवार अस्थायी शिविरों में दिन गुजारने को मजबूर हैं। सिंध सरकार का अनुमान है कि पंजाब से आई बाढ़ का पानी 16 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित कर सकता है। अगर सिंध में जलस्तर और बढ़ा तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
अमेरिका की मदद

अमेरिकी दूतावास के अनुसार, राहत सामग्री अमेरिकी सैन्य विमानों से पाकिस्तान पहुंची। नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और अमेरिकी चार्ज डी’अफेयर्स नताली बेकर मौजूद थीं। बेकर ने कहा कि अमेरिका इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़ा है और आगे भी तकनीकी विशेषज्ञों व वेलफेयर संस्थाओं के जरिए सहयोग जारी रहेगा।
राहत सामग्री में तंबू, जनरेटर, पानी शुद्धिकरण पंप और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं। यह सामग्री अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड (US ARCENT) की ओर से कुल छह विमानों में भेजी जाएगी। पाकिस्तान आर्मी के पब्लिक रिलेशंस विभाग (ISPR) ने पुष्टि की है कि पहली खेप औपचारिक रूप से सेना को सौंप दी गई है।
NEOC का दौरा
इसी दौरान नताली बेकर और US Central Command की डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम ने पाकिस्तान के नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (NEOC) का दौरा किया। उन्होंने पाकिस्तान की आधुनिक आपदा प्रबंधन प्रणाली की सराहना करते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए आदर्श बताया।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ज़रूरत
पाकिस्तानी अधिकारियों ने साफ कहा है कि सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन देश की क्षमता सीमित है। इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय मदद बेहद ज़रूरी है। संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका भी पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है।
नूर खान एयरबेस की पृष्ठभूमि
दिलचस्प बात यह है कि नूर खान एयरबेस हाल ही में चर्चा में आया था, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस पर सटीक हवाई हमले किए थे। उस हमले में रनवे, हैंगर और विशेष सैन्य उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा था। अब यही एयरबेस अंतरराष्ट्रीय राहत प्रयासों का केंद्र बना हुआ है।