‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए सरप्राइज और ड्रामा से भरपूर रहा। सलमान खान ने जहां कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों पर फटकार लगाई, वहीं घर में एक नए सदस्य की एंट्री ने शो की गेम को और दिलचस्प बना दिया। इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है शहनाज़ गिल के भाई Shehbaaz Badesha की।
मुख्य तथ्य
- शहनाज़ गिल ने अपने भाई Shehbaaz Badesha को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर इंट्रोड्यूस किया।
- Shehbaaz ने घरवालों पर पहली ही एंट्री में मजेदार टिप्पणियां कीं।
- इस हफ्ते इम्युनिटी टास्क के चलते कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ।
- सलमान खान ने फूड वेस्टेज और हालिया विवादों पर कंटेस्टेंट्स को कड़ी चेतावनी दी।
- एपिसोड के अंत में Nehal भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।
‘बिग बॉस 19’ का सफर अब और रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। शो शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं और घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर Shehbaaz Badesha ने एंट्री ली है। शहनाज़ गिल ने स्टेज पर सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए अपने भाई को दर्शकों और घरवालों से इंट्रोड्यूस कराया। उन्होंने Shehbaaz को खास सलाह दी कि घर के अंदर वह खुद को असली रूप में दिखाएं और अपनी पर्सनैलिटी के हर पहलू को सामने लाएं।
घरवालों की पहली प्रतिक्रिया
Shehbaaz ने एंट्री के साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय रखी। उन्होंने Abhishek Bajaj की तारीफ करते हुए कहा कि उनका गेम अब तक दमदार रहा है। वहीं, उन्होंने Mridul Tiwari से कहा कि वह ज्यादा एक्टिव रहें ताकि दर्शक उन्हें नोटिस कर सकें। Tanya Mittal ने खुशी जताई कि उनके भाई पहले से ही Shehbaaz के फैन हैं। वहीं, Baseer Ali ने उन्हें “मीठी छुरी” कहते हुए बाकी घरवालों को अलर्ट रहने की सलाह दी।
इम्युनिटी और नो-एलिमिनेशन
एपिसोड का एक और बड़ा ट्विस्ट रहा इम्युनिटी टास्क। Kunickaa Sadanand और Mridul ने ऐप रूम टास्क में हिस्सा लिया और सुरक्षा कवच जीता। Kunickaa ने रणनीति अपनाते हुए अपने पास आई पावर का इस्तेमाल किया, जिसके चलते इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ।
गेस्ट्स की मस्ती और रोस्ट
मनोरंजन को और बढ़ाने के लिए शो में कॉमेडियन्स Munawar Faruqui, Sahiba Bali और Aaditya Kulshreshtha (Kullu) पहुंचे। उन्होंने घरवालों का जमकर रोस्ट किया। Sahiba ने इस दौरान कंटेस्टेंट Farrhana Bhat को भी शाउट-आउट दिया, जिनके साथ उन्होंने फिल्म ‘लैला मजनूं’ में काम किया था।
जंगल टास्क और सलमान की फटकार
सलमान खान ने शो में एक जंगल-थीम टास्क भी करवाया, जिसमें घरवालों को अपने साथी कंटेस्टेंट्स को जानवरों के कैरेक्टर से जोड़ना था। इस टास्क ने सभी के बारे में दिलचस्प परसेप्शंस सामने लाए।
हालांकि, असली फोकस तब आया जब सलमान खान ने फूड वेस्टेज पर घरवालों को कड़ा सबक सिखाया। उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड और पंजाब में आई बाढ़ का ज़िक्र किया और कहा कि जब लोग खाने को तरस रहे हैं तो घर के अंदर खाना बर्बाद करना बिल्कुल गलत है। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर Farhana को एक चम्मच पोहा भी बर्बाद करने पर फटकार लगाई।
Nehal का इमोशनल मोमेंट
एपिसोड का अंत सबसे भावुक रहा। लगातार झगड़ों और सलमान की सख्त डांट के बाद Nehal टूट गईं और बेसिर अली के गले लगकर खूब रोईं।
स्पष्ट है कि Shehbaaz की एंट्री और सलमान की सख्ती के बाद आने वाले हफ्ते का माहौल और भी हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरा रहेगा।