सलमान खान पर अभिनव कश्यप का हमला: “गुंडा और बदतमीज़ इंसान”

दबंग के 15 साल पूरे होने पर डायरेक्टर ने सलमान और उनके परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

newsdaynight
3 Min Read
दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को “गुंडा” और “गंदा इंसान” कहा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और दबंग (2010) के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के बीच पुराना विवाद एक बार फिर चर्चा में है। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर कश्यप ने सलमान को “गुंडा” और “बदतमीज़” करार देते हुए कहा कि वह पिछले 25 सालों से एक्टिंग में रुचि नहीं रखते।

मुख्य तथ्य

  • दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को “गुंडा” कहा।
  • दावा: सलमान पिछले 25 सालों से एक्टिंग में रुचि नहीं रखते।
  • कश्यप का आरोप—खान परिवार “वेंडिक्टिव” है और इंडस्ट्री पर दबदबा चाहता है।
  • दबंग 2 न बनाने के कारण रिश्तों में खटास आई थी।
  • कश्यप ने कहा—सलमान सिर्फ “फेवर” के तौर पर काम पर आते हैं।

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग (2010) को 15 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने पुराने घाव फिर से हरे कर दिए। एक इंटरव्यू में कश्यप ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “गुंडा” और “गंदा इंसान” तक कह दिया।

अभिनव कश्यप ने कहा कि सलमान खान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह बीते 25 सालों से केवल “फेवर” के तौर पर काम पर आते हैं। उन्होंने कहा—“सलमान कभी शामिल नहीं होते। वह एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रखते। सिर्फ आते हैं, जैसे कोई एहसान कर रहे हों। वह सेलिब्रिटी पावर में जीते हैं, लेकिन अभिनय में नहीं।”

डायरेक्टर का आरोप यहीं नहीं रुका। उन्होंने सलमान खान को “बदतमीज़” बताया और कहा कि उन्हें यह सब फिल्म दबंग  बनाने के दौरान समझ आया। कश्यप ने कहा—“सलमान बदतमीज़ है, गंदा इंसान है। मैं पहले नहीं जानता था कि वह इस तरह के हैं।”

अभिनव कश्यप और खान परिवार के बीच रिश्ते दबंग 2 से जुड़े विवाद के बाद और बिगड़ गए। कश्यप ने सीक्वल डायरेक्ट करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि खान परिवार ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की।

इंटरव्यू में कश्यप ने यह भी कहा कि सलमान खान बॉलीवुड में “स्टार सिस्टम” के जनक हैं। उन्होंने दावा किया कि खान परिवार पिछले 50 सालों से इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाए हुए है और जो भी उनके मुताबिक नहीं चलता, उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

सलमान खान और उनके परिवार की ओर से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन कश्यप के इस विवादित बयान ने इंडस्ट्री और फैंस के बीच एक बार फिर हलचल मचा दी है।

Share This Article
Leave a Comment