Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने भारत को दी कड़ी चेतावनी

Rahul Balodi
3 Min Read
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर भारत को चेतावनी दी

मुख्य तथ्य

  • पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान को 66 रनों पर ढेर कर 75 रनों से जीत दर्ज की।
  • मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक सहित 5 विकेट झटके, बने मैन ऑफ द मैच।
  • कप्तान सलमान अली आगा का कहना – “एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार।”
  • पाकिस्तान ग्रुप-ए में भारत, ओमान और यूएई के साथ।
  • भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में।

एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर अपने इरादों को साफ कर दिया है। यूएई में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज़ के फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रनों से मात दी और इसी के साथ भारत को भी एक अप्रत्यक्ष चेतावनी दी कि वे किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं।

अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में बतौर दावेदार उतरा था। प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने अफगानिस्तान को भारत के बाद एशिया की दूसरी सबसे मजबूत टीम बताया तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा नाराज दिखे थे। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इस मुकाबले को और ज्यादा रोमांचक बना दिया।

मैदान पर पाकिस्तान ने अपने खेल से जवाब दिया। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 66 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक बनाई। उन्होंने दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई और इब्राहिम जादरान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। नवाज ने कुल 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं अबरार अहमद और सुफ़यान मुकीम ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी ने एक विकेट झटका।

पाकिस्तान की रणनीति भी इस बार बदलती नजर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में जहां पाकिस्तान का दारोमदार तेज गेंदबाजों पर था, वहीं इस बार उन्होंने धीमी पिचों को देखते हुए स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा जताया है। शारजाह की तरह दुबई में भी धीमी पिचें मिलने की उम्मीद है, इसलिए स्पिन आक्रमण एशिया कप में पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

फाइनल जीत के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, “हमने जिस तरह से तैयारी की है, उससे हमें एशिया कप में काफी फायदा मिलेगा। बांग्लादेश सीरीज़ से हमारा प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है और अब हम पूरी तरह तैयार हैं।”

पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए का हिस्सा है, जहां उसका मुकाबला भारत, ओमान और यूएई से होगा। सबसे ज्यादा चर्चित मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह भिड़ंत सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि भावनाओं का संग्राम होगी।

Share This Article
Leave a Comment