तान्या मित्तल का खुलासा: करोड़पति होते हुए भी ‘बेरोजगार’ पति से करेंगी शादी

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और उद्यमी तान्या मित्तल ने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पति के अमीर होने से फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वह खुद कमाकर घर चलाने को तैयार हैं।

newsdaynight
4 Min Read
तान्या मित्तल: करोड़पति होते हुए भी बेरोजगार पति से शादी को तैयार

ग्वालियर की उद्यमी और बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर वह अपने बड़े दावों के चलते ट्रोल्स के निशाने पर हैं, वहीं उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में तान्या ने कहा था कि उन्हें अमीर पति की चाहत नहीं है, बल्कि वह चाहें तो एक बेरोजगार लड़के से भी शादी कर सकती हैं।

मुख्य तथ्य

  • तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में आने के बाद से ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
  • उन्होंने दावा किया है कि उनके पास 26,000 स्क्वायर फीट का घर और 800 कर्मचारी हैं।
  • पुराने इंटरव्यू में कहा कि वह बेरोजगार पति से भी शादी करने को तैयार हैं।
  • तान्या का कहना है कि वह पति के लिए कमा सकती हैं और घर का काम भी कर सकती हैं।
  • उन्होंने बताया कि कभी अमीर लड़के से शादी का सपना देखा था, लेकिन रिश्ते के टूटने के बाद सोच बदल गई।

ग्वालियर की उद्यमी तान्या मित्तल, जो महाकुंभ यात्रा के दौरान वायरल वीडियो से चर्चा में आई थीं, अब बिग बॉस 19 में अपनी एंट्री के बाद और ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में उनके बयानों और दावों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। तान्या ने कहा था कि उनके पास 26,000 वर्ग फीट का आलीशान घर है, 800 कर्मचारी हैं, स्कोर के हिसाब से बॉडीगार्ड्स हैं और वह करोड़पति हैं।

लेकिन इन दावों के बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। तान्या ने कहा था कि वह चाहें तो एक बेरोजगार व्यक्ति से भी शादी कर सकती हैं। उन्होंने कहा, मुझे अपने पति के बेरोजगार होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं खुद कमाऊंगी और उनके लिए खाना भी बनाऊंगी। यहां तक कि मैं उनके पैर दबाने या सार्वजनिक रूप से पैर छूने में भी झिझक महसूस नहीं करूंगी।”

तान्या ने खुद को ‘हॉपलेस रोमांटिक’ बताया और कहा कि उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के लिए भी बहुत त्याग किए। मैं अपने बॉयफ्रेंड का खाना खत्म होने के बाद उनके हाथ पोंछने के लिए गर्म तौलिया लाती थी। मैं चाहती हूं कि मेरा पति हमेशा राजा जैसा महसूस करे।”

तान्या का मानना है कि समाज में महिलाएं फेमिनिज्म के नाम पर पति से आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा, गौरी सीता जी ने भी भगवान राम के पैर छुए थे। हमें अपने रिश्ते में छोटा-बड़ा देखने की बजाय बराबरी और सम्मान देना चाहिए।”

दिलचस्प बात यह है कि तान्या का नजरिया हमेशा ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि पहले वह एक अमीर लड़के से शादी करना चाहती थीं और यहां तक कि अगर उनका बिज़नेस सफल न हुआ तो उस रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच रही थीं। लेकिन वह रिश्ता टूट गया क्योंकि सामने वाले ने कहा कि तान्या खूबसूरत नहीं दिखती।” इस घटना ने उनकी सोच बदल दी और उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया।

आज तान्या मित्तल तीन फैक्ट्रियों की मालिक हैं और ट्रैवल व्लॉगर के रूप में भी पहचान बना चुकी हैं। हालांकि, उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है।

Share This Article
Leave a Comment