Apollo Tyres बना टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर

Apollo Tyres ने Canva और JK Cements को पछाड़ते हुए 3 साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप हासिल की, 579 करोड़ की डील

newsdaynight
newsdaynight
3 Min Read
Apollo Tyres ने जीती टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। Apollo Tyres ने 579 करोड़ रुपये की शानदार बोली लगाकर टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप रेस जीत ली। यह डील तीन साल तक चलेगी और इसमें 121 द्विपक्षीय मुकाबले और 21 आईसीसी मैच शामिल होंगे।

मुख्य तथ्य

  • Apollo Tyres ने 579 करोड़ रुपये की बोली के साथ स्पॉन्सरशिप राइट्स जीते।
  • Canva और JK Cements ने क्रमशः 544 करोड़ और 477 करोड़ की बोली लगाई थी।
  • डील 3 साल की है, जिसमें पुरुष और महिला टीम की सभी फॉर्मेट शामिल होंगे।
  • Dream11 के साथ पिछली डील सरकारी आदेश के चलते रद्द कर दी गई थी।
  • Apollo का लोगो 30 सितंबर से इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में दिखेगा।

गुड़गांव स्थित टायर निर्माता कंपनी Apollo Tyres ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप का अधिकार अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने 579 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह सौदा जीता, जिसमें उसने Canva (544 करोड़) और JK Cements (477 करोड़) जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया। यह डील मार्च 2028 तक चलेगी और इसमें पुरुष एवं महिला टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल होंगे।

यह सौदा औसतन 4.77 करोड़ रुपये प्रति मैच का है। हालांकि, द्विपक्षीय और आईसीसी मैचों के बीच मूल्य का अंतर रहने के कारण इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। बीसीसीआई ने इस डील के लिए बेस प्राइस द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.5 करोड़ और वर्ल्ड कप मैचों के लिए 1.5 करोड़ रुपये तय किया था।

Dream11 के साथ पिछली डील सरकारी आदेश से रद्द होने के बाद बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश करनी पड़ी। Dream11 का कॉन्ट्रैक्ट 358 करोड़ रुपये का था, जबकि Apollo Tyres ने उससे 200 करोड़ ज्यादा की बोली लगाकर इंडियन क्रिकेट को नया स्पॉन्सरशिप पार्टनर दिया है।

नए स्पॉन्सर का लोगो पहली बार इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में दिखाई देगा, जो 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी। इसके बाद यह भारतीय टीम की जर्सी पर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ (2 अक्टूबर से) और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नजर आएगा।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस साझेदारी पर कहा, “Apollo Tyres का टीम इंडिया के साथ जुड़ना हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदर्शन का नतीजा है। यह सिर्फ एक व्यावसायिक करार नहीं बल्कि दो संस्थाओं के बीच विश्वास और सम्मान का प्रतीक है।”

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह डील भारतीय क्रिकेट की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता का सबूत है।

वहीं, Apollo Tyres के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज कांवर ने कहा, “क्रिकेट भारत में सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावना है। टीम इंडिया का स्पॉन्सर बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साझेदारी राष्ट्रीय गर्व, उपभोक्ता विश्वास और भारतीय खेलों को समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।”

Share This Article
Leave a Comment