सैयारा स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा रिलेशनशिप में? रिपोर्ट

फिल्म सायारा से चर्चा में आए नवोदित सितारे अहान और अनीत के प्यार की खबरें तेज़, कपल ने रखने का फैसला किया प्राइवेट।

newsdaynight
newsdaynight
4 Min Read
अहान पांडे और अनीत पड्डा का रिलेशनशिप खुलासा

फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी दमदार परफॉर्मेंस और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों के दिल जीत चुके हैं। अब खबरें हैं कि दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह रिश्ता काफी गहरा हो चुका है।

मुख्य तथ्य

  • अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म सैयारा में उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफ़ी करीब आए।
  • यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने कपल को रिलेशनशिप प्राइवेट रखने की सलाह दी है।
  • अहान और अनीत ने अलग-अलग तीन-फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
  • दोनों को कई बार मुंबई में साथ स्पॉट किया गया है, यहां तक कि पांडे परिवार के फंक्शन्स में भी।

बॉलीवुड में अक्सर रील-लाइफ रोमांस रियल-लाइफ कहानियों में बदल जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है सैयारा  के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अब सिर्फ़ को-स्टार्स नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के लिए खास बन चुके हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के दौरान अहान और अनीत की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक सूत्र ने बताया, अनीत काफी मासूम और नई थीं, ऐसे में अहान ने उनका खूब ध्यान रखा। यही देखभाल और साथ धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गया।”

अहान पांडे और अनीत पड्डा का रिलेशनशिप खुलासा
अहान पांडे और अनीत पड्डा का रिलेशनशिप खुलासा

हालांकि, यशराज फिल्म्स के मुखिया आदित्य चोपड़ा ने दोनों को रिलेशनशिप प्राइवेट रखने की सलाह दी है। इंडस्ट्री में अक्सर कपल्स की पॉपुलैरिटी उनके रिलेशनशिप स्टेटस से प्रभावित होती है, इसी कारण उन्हें फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर पर्दा डालने की हिदायत दी गई है।

दिलचस्प बात यह है कि अहान और अनीत ने अलग-अलग तीन-फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। यानी दोनों का करियर भी अभी शुरुआती दौर में है और इस वक्त उनका फोकस काम पर ही रहेगा।

अनीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सैयारा  साइन करने से पहले अहान उन्हें मुंबई के माउंट मैरी चर्च लेकर गए थे। वहां दोनों ने मोमबत्ती जलाई और अपनी-अपनी ख्वाहिश मांगी। बाद में जब अनीत को फिल्म के लिए सिलेक्ट किया गया, तो अहान ने खुशी जताई कि उन्होंने उनके लिए यही दुआ मांगी थी।

अहान पांडे और अनीत पड्डा रिलेशनशिप में हैं। कपल ने फिल्म इंडस्ट्री की सलाह पर अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने का फैसला किया।
सैयारा के सितारों का प्यार रील से रियल तक!

फिल्म की सफलता के बाद से ही दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। कभी शॉपिंग के दौरान तो कभी पांडे परिवार के सेलिब्रेशन में। खासतौर पर रक्षाबंधन पर अनीत को अनन्या पांडे के घर भी देखा गया था।

इन सबके बीच फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब अहान और अनीत अपनी रिलेशनशिप पर आधिकारिक मुहर लगाते हैं। फिलहाल, कपल अपनी पर्सनल बॉन्डिंग को प्राइवेट रखकर प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना चाहता है।

Share This Article
Leave a Comment