कोलकाता में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 सितंबर तक भारी बारिश और जलभराव की चेतावनी दी है। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
मुख्य तथ्य
- बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया से अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना।
- IMD ने कोलकाता और आसपास के जिलों के लिए 26 सितंबर तक अलर्ट जारी किया।
- गड़गड़ाहट, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी।
- दक्षिण और पूर्वी कोलकाता में सबसे ज्यादा बारिश, कई इलाके पानी में डूबे।
- गरिया कमदहारी में 332 मिमी, जाधवपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज हुई।
कोलकाता में मानसून के अंतिम चरण में आसमान से बरसती आफत ने शहर को थामकर रख दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे कई सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 सितंबर तक भारी बारिश और जलभराव की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, 23 और 24 सितंबर को कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश व आंधी की संभावना है। 25 और 26 सितंबर को स्थिति और बिगड़ सकती है, जब बिजली गिरने और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। वहीं, 27 सितंबर से बारिश की तीव्रता कम होने का अनुमान है, लेकिन हल्की फुहारें जारी रहेंगी।
यातायात और जनजीवन पर असर
रविवार को हुई तेज बारिश के बाद कोलकाता की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। प्रमुख चौराहों और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। गाड़ियां बंद हो गईं, बसें फंसी रहीं और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र
नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण और पूर्वी कोलकाता में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गरिया कमदहारी इलाके में 332 मिमी, जाधवपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, टॉपसिया में 275 मिमी, बालीगंज में 264 मिमी और उत्तरी कोलकाता के थांटनिया में 195 मिमी बारिश दर्ज हुई। इन इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया और लोग परेशान हो उठे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी और चिंता जाहिर की। एक निवासी ने लिखा, “इतनी बारिश मैंने पहले कभी नहीं देखी, मेरे घर के अंदर पिंडलियों तक पानी भर गया है। यह अम्फान तूफान से भी ज्यादा खतरनाक स्थिति लग रही है।” वहीं, एक अन्य निवासी ने बताया कि उनके एक मंजिला घर में पहली बार पानी घुसा है। लोगों का कहना है कि यदि बारिश नहीं रुकी, तो हालात और गंभीर हो जाएंगे।


