TikTok डील: अमेरिका में बनेगी नई कंपनी, ByteDance को लाइसेंस फीस

ट्रंप के आदेश से TikTok पर बैन 120 दिन टला, अब बनेगी अमेरिकी TikTok, जिसमें कई बड़े निवेशक जुड़ सकते हैं।

newsdaynight
4 Min Read
TikTok डील: नई अमेरिकी कंपनी, ByteDance को लाइसेंस फीस

अमेरिका में TikTok बैन को लेकर जारी सस्पेंस के बीच डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया रास्ता निकाला है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर TikTok पर बैन को 120 दिनों के लिए टाल दिया है। इस दौरान TikTok की अमेरिकी यूनिट को चीनी कंपनी ByteDance से अलग कर, एक नई “अमेरिकन TikTok” कंपनी बनाने की तैयारी होगी।

मुख्य तथ्य

  • ट्रंप का आदेश: TikTok पर बैन 120 दिन के लिए टला।
  • ByteDance से अलग होकर बनेगी “American TikTok।”
  • Oracle अमेरिकी यूजर्स का डेटा स्टोर करेगा, पूरी सुरक्षा निगरानी के साथ।
  • एल्गोरिद्म ByteDance का ही रहेगा, लेकिन S. पार्टनर्स करेंगे निगरानी और री-ट्रेनिंग।
  • डील की वैल्यू लगभग $14 अरब, भविष्य में IPO की भी संभावना।

अमेरिका और चीन के बीच डेटा सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर तनाव के बीच TikTok डील ने नया मोड़ ले लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok पर बैन को फिलहाल 120 दिन के लिए टाल दिया है। इस दौरान ByteDance को अपनी अमेरिकी सर्विस एक नई संयुक्त कंपनी में ट्रांसफर करनी होगी, जिसे अमेरिकी निवेशक नियंत्रित करेंगे।

नई कंपनी कैसे बनेगी?
व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी TikTok पूरी तरह अलग संस्था होगी, जो ByteDance से डिवेस्ट की जाएगी। इस नए वेंचर में अमेरिकी निवेशकों का बहुमत होगा। Oracle पहले से ही अमेरिकी यूजर्स का डेटा देश के भीतर ही स्टोर कर रहा है और अब उसे ही डेटा सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी।

एल्गोरिद्म पर सवाल
सबसे बड़ा विवाद TikTok के एल्गोरिद्म को लेकर है, जो यूजर्स को वीडियो सजेस्ट करता है। व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में कहा गया है कि एल्गोरिद्म की मॉनिटरिंग और “री-ट्रेनिंग” अमेरिका में होगी, लेकिन एल्गोरिद्म ByteDance का ही रहेगा। यानी चीन में बनी तकनीक को सिर्फ अमेरिकी फिल्टर के जरिए कंट्रोल करने की योजना है। सवाल यह है कि क्या अमेरिका को इस ब्लैक-बॉक्स एल्गोरिद्म पर पूरी पारदर्शिता मिलेगी? और अगर U.S. फिल्टर ज्यादा सख्त हो गया तो क्या TikTok अपनी असली “मैजिक” खो देगा?

फाइनेंशियल एंगल
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, नई JV कंपनी ByteDance से एल्गोरिद्म को लाइसेंस करेगी और कंपनी को 20% रेवेन्यू और 50% तक प्रॉफिट दिया जाएगा। इस मॉडल से ByteDance अपनी पकड़ बनाए रखेगा और भविष्य में स्थिर आय भी होगी। वहीं अमेरिकी निवेशकों के लिए $14 अरब की कम कीमत पर सौदा करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Axios की रिपोर्ट कहती है कि Silver Lake, Oracle और MGX (अबू धाबी स्थित फंड) 45% हिस्सेदारी लेंगे, जबकि 5% हिस्सेदारी अभी तय नहीं हुई है। इस हिस्से में ट्रंप समर्थक बड़े बिजनेसमैन जैसे रूपर्ट मर्डोक और माइकल डेल भी शामिल हो सकते हैं।

IPO की संभावना
अगर भविष्य में अमेरिकी TikTok का IPO होता है, तो इसकी वैल्यू $14 अरब से कहीं ज्यादा हो सकती है। तुलना करें तो Snapchat की वैल्यू भी $14 अरब है, जबकि उसका यूजर बेस काफी छोटा है। यह डील ByteDance के लिए भी रास्ता साफ कर सकती है, जिसने 2021 में डेटा सुरक्षा विवाद के कारण IPO की योजना टाल दी थी।

क्या जनता को मिलेगा फायदा?
डील से ByteDance, अमेरिकी निवेशक और वॉल स्ट्रीट सभी को फायदा दिख रहा है। लेकिन यह सवाल अभी भी बरकरार है कि क्या अमेरिकी पब्लिक के लिए यह वास्तव में अच्छा सौदा है, या फिर यह सिर्फ बड़े खिलाड़ियों के लिए मुनाफे का खेल है।

Share This Article
Leave a Comment