बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोल किया गया कि उन्होंने ‘सुंदर दिखने’ के लिए सर्जरी कराई है। अब जाह्नवी ने इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि वो “स्वाभाविक रूप से परफेक्ट” होने का दिखावा नहीं करतीं और जो भी बदलाव किए हैं, वो सोच-समझकर और अपनी मां श्रीदेवी की सलाह पर किए हैं।
मुख्य तथ्य
- सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर को कई बार सर्जरी को लेकर ट्रोल किया गया।
- उन्होंने कहा कि वो दिखावा नहीं करतीं और जो भी किया, वह समझदारी से किया।
- जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी हर फैसले में उनका मार्गदर्शन करती थीं।
- उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे ‘परफेक्ट दिखने’ के दबाव में न आएं।
- “तुम जैसे हो, वैसे रहो” — जाह्नवी का आत्मविश्वास भरा संदेश।
सर्जरी पर पहली बार बोलीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर को हमेशा से उनके बदलते लुक्स और फिगर को लेकर सोशल मीडिया पर सवालों का सामना करना पड़ा है। ‘देवरा पार्ट 1’ के गाने ‘चुट्टमल्ले’ के रिलीज के बाद उनके हाथों के नीचे दिख रहे निशानों को लेकर सर्जरी की चर्चाएं फिर तेज हो गई थीं। अब आखिरकार जाह्नवी ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।
काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में शामिल हुईं जाह्नवी ने कहा—
“मैं दिखावा करने या अपनी बातों को छिपाने पर यकीन नहीं रखती। मैं ये नहीं कहती कि मैं स्वाभाविक रूप से परफेक्ट हूं। जब सोशल मीडिया नया था, मैं भी एक युवा लड़की थी जो चीजों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती थी। उस वक्त हर किसी पर एक खास तरह से दिखने का दबाव बनाया जाता था।”
“तुम जैसे हो, वैसे रहो” – युवाओं के लिए संदेश
जाह्नवी ने आगे कहा कि वो नहीं चाहतीं कि युवा लड़कियां सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाले ‘परफेक्ट लुक’ से प्रभावित हों।
उन्होंने कहा,
“हर किसी को वो करना चाहिए जिससे वो खुश रहें। मैं नहीं चाहती कि कोई खुद से नफरत करे या अपने लुक को लेकर असुरक्षित महसूस करे। तुम जैसे हो, वैसे ही रहो।”
मां श्रीदेवी की सलाह पर कराया ‘बफेलो-प्लास्टी’
जाह्नवी ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने जो भी बदलाव किए, वो मां श्रीदेवी की सलाह से किए।
उन्होंने कहा,
“अगर कोई लड़की सिर्फ दिखावे के लिए सर्जरी कराने की सोच रही है, तो यह खतरनाक हो सकता है। मैंने जो कुछ भी किया, वो बहुत सोच-समझकर और अपने परिवार के मार्गदर्शन में किया। मेरी मां ने हमेशा मुझे सिखाया कि खुद के लिए निर्णय लो, किसी और के लिए नहीं।”

जाह्नवी ने यह भी बताया कि कुछ वायरल वीडियो में उनकी ‘बफेलो-प्लास्टी’ की बात की गई थी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए गए थे।
नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं जाह्नवी
जाह्नवी ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके अनुभव युवाओं के लिए एक सीख बनें। उन्होंने कहा—
“मैं चाहती हूं कि लड़कियां खुद से प्यार करना सीखें। अगर मैं अपनी गलतियों और अनुभवों को साझा कर सकती हूं, तो शायद किसी और की जिंदगी में फर्क पड़ सकता है।”


