Bilaspur में तेज रफ्तार वाहन का कहर, सड़क पर बैठे 22 मवेशियों को कुचला, 17 की मौत, पांच गंभीर; वाहन चालक फरार

Priyanka
2 Min Read

Cows crushed by high speed vehicle: बिलासपुर में मवेशियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव का है, जहां सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बैठे लगभग 20 से अधिक मवेशियों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर विधानसभा में हंगामा

सड़क पर बैठे गौवंशो को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी रोज की तरह रात के समय सड़क किनारे आराम कर रहे थे. तभी रतनपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात भारी वाहन ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खोते हुए मवेशियों को रौंद डाला. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कई गायों की मौके पर ही मौत हो गई और घायल मवेशी तड़पते रहे.

17 गोवंशों की मौत 

हादसे के बाद चालक बिना रुके वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने मवेशियों को कुचलने के बाद पलटकर देखने या रुकने की भी जहमत नहीं उठाई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन अब तक आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है और वह फरार है.

CG News : नक्सलियों ने की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में शिक्षा दूत को उतारा मौत के घाट

ग्रामीणों में भारी आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share This Article
Leave a Comment