अमीषा पटेल बोलीं- कैंप का हिस्सा नहीं, इसी वजह से लोग पसंद नहीं करते

‘गदर’ एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी काम पाने के लिए चापलूसी नहीं की, न शराब पी और न धूम्रपान, इसी कारण उन्हें कई मौकों पर नज़रअंदाज़ किया गया।

Priyanka
Priyanka
3 Min Read
अमीषा पटेल ने कहा कि कैंपों का हिस्सा न बनने और चापलूसी न करने की वजह से इंडस्ट्री में लोग उन्हें पसंद नहीं करते।

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने करियर और संघर्षों पर खुलकर बात की। ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू करने वाली अमीषा ने बताया कि इंडस्ट्री में कैंपों से दूरी, उनकी सादगीभरी लाइफस्टाइल और नॉन-नॉनसेंस रवैये की वजह से कई लोग उन्हें पसंद नहीं करते।

मुख्य तथ्य

  • अमीषा पटेल ने कहा कि वे किसी कैंप का हिस्सा नहीं हैं और न ही चापलूसी करती हैं।
  • एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें ‘कहो ना… प्यार है’ में रोल तब मिला जब करीना कपूर ने फिल्म छोड़ दी।
  • अमीषा का मानना है कि इंडस्ट्री में पावर कपल होने से करियर आसान होता है।
  • उन्होंने कहा कि उनकी नॉन-ड्रिंकिंग और नॉन-स्मोकिंग लाइफस्टाइल भी कई बार उनके खिलाफ गई।
  • एक्ट्रेस ने माना कि उनके करियर में सुपरहिट्स के साथ-साथ बड़े फ्लॉप्स भी रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने करियर से जुड़ी कई अनसुनी बातें हाल ही में साझा कीं। ‘गदर’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली अमीषा ने कहा कि इंडस्ट्री में उनकी साफ-साफ बातें करना और किसी कैंप से न जुड़ना, कई बार उनके खिलाफ गया है।

अमीषा का कहना है कि उन्होंने कभी शराब या सिगरेट का सेवन नहीं किया और न ही काम पाने के लिए चापलूसी या ‘मस्का-लगाना’ किया। उन्होंने कहा, “मैं जो भी काम करती हूं, वो मेरी मेरिट पर होता है। इसी वजह से बहुत लोग मुझे पसंद नहीं करते। लेकिन मैं किसी के आगे झुकने वाली नहीं हूं।”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका डेब्यू भी आसान नहीं था। ‘कहो ना… प्यार है’ जैसी सुपरहिट फिल्म उनके हिस्से में तब आई जब करीना कपूर ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। अमीषा ने कहा, “अगर मैं फिल्मी परिवार से आती, तो शायद पहली पसंद मैं होती। लेकिन मुझे मौका तभी मिला जब करीना और फिल्म के मेकर्स के बीच मतभेद हो गए।”

एक्ट्रेस ने माना कि उनका करियर कई सुपरहिट फिल्मों से चमका, लेकिन कई बड़े फ्लॉप्स ने उन्हें झटका भी दिया। फिर भी वे मानती हैं कि असली प्यार ऑडियंस से मिलना चाहिए, न कि सिर्फ इंडस्ट्री कैंपों से।

उन्होंने यह भी कहा कि अकेले इंडस्ट्री में टिकना बेहद मुश्किल है, खासकर तब जब आपका कोई पार्टनर या जीवनसाथी फिल्म इंडस्ट्री से न हो। “जब आप पावर कपल का हिस्सा होते हैं, तो इंडस्ट्री आपको ज्यादा सपोर्ट करती है। लेकिन मेरे पास ऐसा कोई बैकअप नहीं था, इसलिए सफर और मुश्किल हो गया।”

अमीषा के इन बयानों ने एक बार फिर नेपोटिज़्म, कैंप कल्चर और आउटसाइडर्स के संघर्ष की बहस को हवा दे दी है।

Share This Article
Leave a Comment