अर्शदीप सिंह ने टी-20I में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बने

अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ रचा इतिहास, चौथे सबसे तेज़ 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

newsdaynight
newsdaynight
3 Min Read
अर्शदीप सिंह बने पहले भारतीय 100 टी-20 विकेट लेने वाले (BCCI X Image)

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में नया इतिहास रच दिया। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे कर भारत के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

मुख्य तथ्य

  • अर्शदीप सिंह ने टी-20I में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बने।
  • ओमान के विनायक शुक्ला उनके 100वें शिकार रहे।
  • 64 मैचों में 100 विकेट पूरे कर चौथे सबसे तेज़ गेंदबाज बने।
  • 2024 में 18 मैचों में 36 विकेट लेकर रहे थे साल के स्टार।
  • युजवेंद्र चहल (96 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (92 विकेट) उनसे पीछे।

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी खुशखबरी मिली जब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने विनायक शुक्ला को आउट कर यह मील का पत्थर हासिल किया।

अर्शदीप का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि वह अब चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 टी-20I विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने केवल 64 मैचों में यह आंकड़ा छुआ। उनसे आगे केवल अफगानिस्तान के राशिद खान (53 मैच), नेपाल के संदीप लमिचाने (54 मैच) और श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (63 मैच) हैं। इस तरह अर्शदीप ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

अगर उनके करियर के आंकड़ों की बात करें तो अर्शदीप ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20I डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 64 मैचों में लगभग 18 की औसत से 100 विकेट चटकाए हैं। साल 2024 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जब उन्होंने 18 मुकाबलों में 13.50 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट भी काबिले तारीफ रही, जो 7.49 के आसपास रही।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब अर्शदीप सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। उनसे नीचे युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 90 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या (95 विकेट), जसप्रीत बुमराह (92 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) जैसे दिग्गज भी इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन इन सभी को पीछे छोड़कर अर्शदीप ने भारतीय टी-20 क्रिकेट इतिहास में नई इबारत लिख दी है।

इस उपलब्धि के बाद क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि अर्शदीप आने वाले वर्षों में भारत के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन सकते हैं। उनकी निरंतर लाइन-लेंथ, डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर और पावरप्ले में विकेट चटकाने की क्षमता ने उन्हें टीम का अहम हिस्सा बना दिया है। अब देखना होगा कि वह आने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया को कितनी मजबूती देते हैं।

Share This Article
Leave a Comment