अरुणाचल में बड़ा हादसा: 22 मजदूरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 14 की मौत

चगलागाम के दुर्गम इलाके में हादसा तीन दिन बाद सामने आया; सेना का रेस्क्यू जारी

newsdaynight
4 Min Read
अरुणाचल ट्रक हादसा: 14 मजदूरों की मौत

अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के चगलागाम क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। असम के तिनसुकिया जिले से आए 22 मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा सोमवार को हुआ था, लेकिन पूरी घटना का पता बुधवार रात तब चला जब एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ने किसी तरह अधिकारियों तक पहुंचकर सूचना दी।

मुख्य तथ्य

  • 22 मजदूरों को ले जा रहा ट्रक चगलागाम के KM-40 के पास खाई में गिरा।
  • हादसा सोमवार को हुआ, लेकिन जानकारी दो दिन बाद मिल सकी।
  • सेना ने बड़े स्तर पर सर्च और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
  • मृतकों की संख्या 14 हुई, बाकी मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
  • पुलिस, NDRF, SDRF और GREF टीमों के साथ संयुक्त अभियान जारी।

अरुणाचल प्रदेश के चीन सीमा से सटे दुर्गम चगलागाम इलाके में सोमवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे पूर्वोत्तर को झकझोर दिया है। असम के तिनसुकिया जिले के 22 मजदूरों को ले जा रही एक नागरिक ट्रक गहरी खाई में गिर गई, जिससे 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह घटना दो दिन तक किसी को पता ही नहीं चली

हादसे का पता कैसे चला?

बुधवार रात एक घायल मजदूर किसी तरह जंगलों और पहाड़ी रास्तों से होते हुए अधिकारियों तक पहुंचा और उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद सेना और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और बड़े पैमाने पर सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

सेना और राहत एजेंसियों का संयुक्त अभियान

भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा—

चगलागाम के ऊपरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। KM-40 के पास ट्रक खाई में गिरने की सूचना मिलते ही सेना के कई रेस्क्यू कॉलम, मेडिकल टीमों, पुलिस, NDRF, SDRF और GREF के प्रतिनिधि मौके पर भेजे गए हैं। कठिन पहाड़ी भूभाग के बावजूद सभी कोशिशें जारी हैं।”

हादसा जिस क्षेत्र में हुआ, वह बेहद कठिन और जंगलों से घिरा इलाका है। संचार सुविधाएं भी सीमित हैं, जिसके कारण दुर्घटना का पता देर से चला।

असम सरकार भी सक्रिय

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए लिखा—

अरुणाचल प्रदेश में हुए दर्दनाक हादसे में असम के 14 लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद है। हमारी प्रशासनिक टीमें अरुणाचल के अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।”

उन्होंने यह भी बताया कि राहत दलों को लापता मजदूरों को जल्द से जल्द ढूंढने का निर्देश दिया गया है।

पीड़ित सभी मजदूर असम के तिनसुकिया के थे

जानकारी के अनुसार, सभी 22 मजदूर तिनसुकिया के अलग-अलग गांवों से थे और चगलागाम में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। पहाड़ी रास्ता तंग और खतरनाक है, जहां अक्सर वाहन फिसलने या नियंत्रण खोने की घटनाएं होती रहती हैं।

स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि बारिश और धुंध की वजह से दृश्यता कम रही होगी, जिसके चलते वाहन चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रक खाई में गिर गया।

 

Share This Article
Leave a Comment