सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान को चेतावनी

बोले- मैदान पर रहेगा आक्रामक रुख भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान ने जताया आक्रामक खेल का संकेत।

Rahul Balodi
3 Min Read
एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तान को चेतावनी

मुख्य तथ्य

  • भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा।
  • सूर्यकुमार यादव ने कहा, “बिना आक्रामकता क्रिकेट खेला ही नहीं जा सकता।”
  • पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने भी मैदान पर आक्रामकता की बात कही।
  • सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत ने 22 में से 17 T20 मैच जीते हैं।
  • एशिया कप सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत का पहला बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

एशिया कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी टीम पूरी आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरेगी।

मीडिया से बातचीत में सूर्यकुमार ने कहा, “आक्रामकता हमेशा हमारे खेल का हिस्सा रही है। बिना आक्रामकता आप क्रिकेट खेल ही नहीं सकते। मैं बेहद उत्साहित हूं कि टूर्नामेंट कल से शुरू हो रहा है।”

पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा, “जो भी आक्रामक होना चाहता है, उसका स्वागत है, बशर्ते यह मैदान तक ही सीमित रहे।”

कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद पूर्णकालिक कप्तानी संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने अब तक 22 में से 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जो उनकी रणनीतिक समझ और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने की क्षमता को दर्शाता है।

टीम की तैयारी और रणनीति

भारत सात महीने बाद कोई टी20 इंटरनेशनल खेल रहा है। हालांकि, सूर्यकुमार का मानना है कि टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और नेट्स में अच्छे अभ्यास के बाद पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “जनवरी-फरवरी के बाद हमने ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन सभी खिलाड़ी आईपीएल से गुज़रे हैं। चुनौती बड़ी है लेकिन हम तैयार हैं।”

सूर्यकुमार ने यह भी बताया कि टीम में पार्ट-टाइम गेंदबाजों का होना कप्तान के लिए हमेशा फ़ायदेमंद साबित होता है। “अगर आपका टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ एक-दो ओवर डाल देता है तो कप्तान के लिए यह बोनस जैसा होता है।”

फेवरेट टैग पर राय

हालांकि भारत को टूर्नामेंट का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन सूर्यकुमार ने इसे हल्के में लिया। उन्होंने कहा, “टी20 फॉर्मेट ऐसा है जहां कोई भी टीम किसी भी दिन मैच जीत सकती है। फेवरेट होने का टैग मायने नहीं रखता, प्रदर्शन ही असली पहचान बनाता है।”

भारत 11 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा, जबकि पाकिस्तान 12 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। इसके बाद 14 सितंबर को दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिस पर दुनियाभर की निगाहें टिकी होंगी।

Share This Article
Leave a Comment