BCCI करेगा ₹450 करोड़ का नया स्पॉन्सरशिप डील, ड्रीम11 को अलविदा

Rahul Balodi
3 Min Read
BCCI ने बढ़ाई टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप फीस

मुख्य तथ्य

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर बड़ा स्पॉन्सरशिप डील करने जा रहा है। हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल संसद में पास होने के बाद देश की सबसे पॉपुलर फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया। यह डील करीब ₹358 करोड़ की थी, लेकिन कंपनी को इसे तय समय से लगभग एक साल पहले ही खत्म करना पड़ा।

अब BCCI एशिया कप 2025 और महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले नए लीड स्पॉन्सर की तलाश में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड करीब ₹450 करोड़ की स्पॉन्सरशिप डील फाइनल करने वाला है, जो पिछली डील से 25% ज्यादा है।

कितनी कमाई होगी टीम इंडिया को?

सूत्रों का कहना है कि इस नए समझौते के तहत भारतीय टीम को हर बायलेटरल सीरीज़ (द्विपक्षीय सीरीज़) के लिए ₹3.5 करोड़ मिलेंगे। वहीं, मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स जैसे एशिया कप और वर्ल्ड कप में प्रति मैच ₹1.5 करोड़ की कमाई होगी। यह डील 2028 तक करीब 140 मुकाबलों को कवर करेगी।

एशिया कप 2025: कब और किसके खिलाफ खेलेंगे भारत

भारतीय टीम, जिसकी कप्तानी इस समय सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी। पिछली बार 2023 में भारत ने 50 ओवर फॉर्मेट में खिताब अपने नाम किया था।

इस बार भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई जैसी टीमें हैं।

पहला मैच: 10 सितंबर, ओमान के खिलाफ – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम।

दूसरा मैच: 14 सितंबर, पाकिस्तान के खिलाफ – दुबई।

तीसरा मैच: 19 सितंबर, यूएई के खिलाफ – अबू धाबी के ज़ायेद स्टेडियम।

क्यों ज़रूरी है नया स्पॉन्सर?

एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप से पहले नया स्पॉन्सर मिलना BCCI के लिए बेहद अहम है। क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू और आर्थिक शक्ति का प्रतीक बन चुका है। ड्रीम11 का अचानक हटना निश्चित ही झटका था, लेकिन ₹450 करोड़ की नई डील इस कमी को कहीं अधिक बड़े स्तर पर पूरा करेगी।

Share This Article
Leave a Comment