Bigg Boss 19 में एंट्री करेंगी अशनूर कौर, हिना खान ने दी खास टिप्स

newsdaynight
4 Min Read
Anshoor

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर बिग बॉस 19 की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। शो से पहले हिना खान और रोहन मेहरा ने दीं अहम सलाहें।

मुख्य तथ्य

  • अशनूर कौर बनीं बिग बॉस 19 की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी।
  • हिना खान ने शो से पहले उन्हें दीं तीन घंटे की गाइडेंस।
  • पिता ने शो में भागीदारी को लेकर जताई चिंता, मां रहीं बेहद उत्साहित।
  • रोहन मेहरा ने कहा—“अगर किसी ने कुछ कहा तो मैं नहीं छोड़ूंगा।”
  • अशनूर का लक्ष्य—बिग बॉस 19 ट्रॉफी घर लाना।

सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अशनूर कौर एंट्री कर रही हैं। झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पटियाला बेब्स और सुमन इंदौरी जैसी हिट शोज़ का हिस्सा रह चुकीं अशनूर अब रियलिटी शो के मंच पर अपनी असली पहचान दिखाने के लिए तैयार हैं।

अशनूर ने बताया कि उन्हें कई सालों से शो के ऑफर आ रहे थे, लेकिन कभी पढ़ाई और कभी शूटिंग के चलते वह तैयार नहीं हो पाईं। इस बार उन्होंने कहा, “मैं सालों से किरदार निभा रही हूं, लेकिन इस शो में लोग मुझे असली अशनूर के रूप में देखेंगे। यही वजह है कि मैंने हाँ कहा।”

गलतफहमियों को तोड़ने का इरादा

अशनूर का कहना है कि लोग अक्सर उन्हें चुपचाप, मीठी और हर बात मान लेने वाली लड़की समझते हैं। लेकिन वह बताती हैं, “मैं काफी ओपिनियन वाली हूं। अगर कोई गलत है तो मैं चुप नहीं रहती। अगर आप मेरे साथ अच्छे हैं तो मैं भी वैसी ही हूं, लेकिन अगर कोई मेरे साथ उलझेगा तो फिर बचना मुश्किल है।”

उम्र बनेगी प्लस या माइनस?

बिग बॉस 19 की सबसे युवा प्रतिभागी होने पर उन्होंने कहा, “उम्र मेरे लिए वरदान भी हो सकती है और चुनौती भी। लोग मुझे छोटा समझकर दबाने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं अपनी बात रखूंगी। हो सकता है कि मैं बिग बॉस इतिहास की सबसे कम उम्र की विजेता बन जाऊं।”

हिना खान और रोहन मेहरा का सपोर्ट

दिलचस्प बात यह है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके को-स्टार्स हिना खान, रोहन मेहरा और करण मेहरा पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। हिना खान ने उन्हें शो से पहले घर बुलाकर तीन घंटे तक गाइड किया। हिना ने सलाह दी कि, “हम सब गलतियां करते हैं। अगर सही लग रहा है तो डटे रहो, और अगर गलती समझो तो माफी मांगो। खुद के प्रति सच्चे रहना।”
वहीं, रोहन मेहरा ने सुरक्षात्मक अंदाज में कहा कि अगर किसी ने अशनूर से गलत बर्ताव किया तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

परिवार की चिंता

अशनूर ने बताया कि शो से पहले बिग बॉस टीम ने उनके माता-पिता से मुलाकात की। उनकी मां जहां बेहद खुश थीं, वहीं पिता ने चिंता जताई कि शो की नेरेटिव को बदला जा सकता है और अनावश्यक ड्रामा भी होगा। इसके अलावा, इकलौती संतान होने के नाते उन्होंने बेटी को लंबे समय तक घर से दूर भेजने को लेकर भी हिचकिचाहट जताई। हालांकि आखिरकार परिवार ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दे दी।

अशनूर ने कहा, “मैं अपने परिवार के बहुत करीब हूं, इसलिए उनसे दूर रहना मेरे लिए मुश्किल होगा। लेकिन मैं इस चुनौती को स्वीकार कर चुकी हूं और उम्मीद करती हूं कि ट्रॉफी घर ले आऊं।”

बिग बॉस 19 हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

Share This Article
Leave a Comment