Bigg Boss 19: शिल्पा शिरोडकर और गौहर खान ने की Tanya Mittal की तारीफ, सोशल मीडिया पर छाया नाम

Bigg Boss 19: शिल्पा शिरोडकर-गौहर खान ने की Tanya Mittal की तारीफ

Priyanka
3 Min Read
बिग बॉस 19 में Tanya Mittal छाईं, शिल्पा शिरोडकर और गौहर खान ने की जमकर तारीफ। जानें फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया।

बिग बॉस 19 इन दिनों अपने हाई-इंटेंस ड्रामा और मजेदार कंटेस्टेंट्स की वजह से लगातार चर्चा में है। दर्शकों से लेकर इंडस्ट्री के सितारे भी शो पर अपनी राय खुलकर जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच, सीजन 18 की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिरोडकर और एक्ट्रेस गौहर खान ने शो की चर्चित कंटेस्टेंट Tanya Mittal की जमकर तारीफ की है।

मुख्य तथ्य

  • Bigg Boss 19 दर्शकों और सेलेब्स दोनों को खूब एंटरटेन कर रहा है।
  • शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर Tanya Mittal की कॉमिक टाइमिंग और एंटरटेनमेंट स्किल्स की तारीफ की।
  • उन्होंने लिखा कि काश Tanya उनके सीजन में भी होतीं।
  • गौहर खान ने भी ट्वीट कर कहा कि घरवाले Tanya से डरे हुए हैं और उन्हें अनावश्यक टारगेट कर रहे हैं।
  • फैंस के बीच भी Tanya को लेकर बहस छिड़ गई है – कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई आलोचना।

बिग बॉस 19 इस वक्त टीवी पर सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरने वाला शो बन गया है। शो की टीआरपी और सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार बढ़ रही है। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई सेलेब्रिटीज भी ओपनली अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं।

हाल ही में, सीजन 18 की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 19 को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उन्हें अभी भी ऐसा लगता है मानो वे घर के अंदर ही हों। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में लिखा – “#BiggBoss, ये घर तो मेरा ही है न? अब भी लगता है मैं अंदर हूं!”

शिल्पा ने खासतौर पर Tanya Mittal की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद फनी और हिलेरियस हैं। उनका मानना है कि अगर Tanya उनके सीजन में होतीं तो मज़ा दोगुना हो जाता। शिल्पा ने बिग बॉस की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर बार इतने एंटरटेनिंग लोग कहां से ढूंढ लाते हैं।

सिर्फ Tanya ही नहीं, उन्होंने Awez Darbar का भी जिक्र किया और उन्हें “रियल प्लेयर” बताया। हालांकि उन्होंने इच्छा जताई कि वे उन्हें और ज़्यादा खेलते हुए देखना चाहती हैं।

वहीं, गौहर खान भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट में लिखा कि घरवाले Tanya से साफ तौर पर थ्रेट महसूस कर रहे हैं और उन्हें बेवजह टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने Tanya के मजाकिया डायलॉग का जिक्र किया – “जल्दी से घर आ जाऊंगी मैं, तीन महीने में” – और इसे सीजन की बेस्ट लाइन बताया।

सोशल मीडिया पर भी Tanya को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी हरकतों को ओवर द टॉप मान रहे हैं। लेकिन इतना तो तय है कि Bigg Boss 19 में Tanya Mittal इस वक्त चर्चा का सबसे हॉट टॉपिक बन चुकी हैं।

Share This Article
1 Comment