कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला

कनाडा सरकार का बड़ा फैसला, बिश्नोई गैंग की संपत्ति होगी जब्त, मदद करने वालों पर भी होगी कार्रवाई।

newsdaynight
4 Min Read
कनाडा ने बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया

कनाडा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। यह फैसला आपराधिक संहिता के तहत लिया गया है और अब कनाडा की एजेंसियों को गिरोह की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई का अधिकार मिल गया है।

मुख्य तथ्य

  • कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला।
  • गैंग पर हत्या, आगजनी, गोलीबारी और जबरन वसूली का आरोप।
  • अब गिरोह की कनाडा स्थित संपत्ति जब्त/फ्रीज की जा सकेगी
  • गिरोह को आर्थिक, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मदद करना अपराध माना जाएगा।
  • गिरोह ने इसी साल ब्रैम्पटन में 3 भारतीय मूल के व्यापारियों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

कनाडा सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को अब आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। यह घोषणा कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने की। उन्होंने कहा कि इस कदम से कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गैंग की आपराधिक और हिंसक गतिविधियों से निपटने के लिए और अधिक अधिकार मिलेंगे।

कनाडा सरकार का बयान

कनाडाई मंत्री गैरी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने समुदाय में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है और बिश्नोई गिरोह जैसे आपराधिक आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी है। उनका कहना था कि यह गिरोह खासकर प्रवासी समुदायों, व्यवसायियों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाता है, जिससे समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा होता है।

संपत्ति जब्ती और कानूनी कार्रवाई

कनाडा सरकार के आदेश के मुताबिक, अब गिरोह के पास मौजूद संपत्ति, धन और वाहन जब्त किए जा सकेंगे। इसके अलावा गिरोह को आर्थिक या लॉजिस्टिक मदद देना भी अपराध माना जाएगा। कनाडाई नागरिकों को इस गिरोह से किसी भी तरह का लेन-देन करने पर सख्त सजा मिल सकती है। साथ ही, आतंकवादी संगठनों की सूची का इस्तेमाल इमिग्रेशन और वीज़ा निर्णयों में भी किया जाएगा।

गिरोह पर आरोप और आपराधिक इतिहास

कनाडा सरकार के अनुसार, बिश्नोई गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली जैसी वारदातों में शामिल रहा है। हाल ही में इस गिरोह ने ओंटारियो के ब्रैम्पटन शहर में भारतीय मूल के 3 व्यापारियों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसी के बाद कनाडा में इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग तेज हो गई थी।

लॉरेंस बिश्नोई कौन है?

लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है। उसका जन्म 12 फरवरी 1993 को फिरोजपुर में हुआ। उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई की और इसी दौरान आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी गैंग में करीब 700 सदस्य हैं, जिनका नेटवर्क भारत, कनाडा और अन्य देशों तक फैला हुआ है।

फिलहाल जेल में बंद

वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अगस्त 2023 में उसे ड्रग्स तस्करी मामले में तिहाड़ जेल से वहां शिफ्ट किया गया था। पुलिस उस पर लगातार नजर रखती है ताकि वह जेल से बाहर न आ सके।

 

Share This Article
Leave a Comment