Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा एक्शन, पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली; तीन गिरफ्तार

Priyanka
3 Min Read

आरा: पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। मंगलवार को आरा जिले से चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने के प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग शूरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस घटना में दो अपराधियों के हाथ और पैर में गोली लग गई, जिन्हें पकड़ लिया गया। दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि अस्पताल के CCTV फुटेज में दिखे 5 में से 2 शूटर बलवंत और अभिषेक हैं। बलवंत को गोली लगी है, जबकि अभिषेक पकड़ा गया है।

मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली

दरअसल, बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। यहां जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों को गोली भी लगी है। पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे थानाध्यक्ष बिहियां, पुलिस बल तथा बिहार एसटीएफ ने कटिया रोड के पास अपराधियों को घेरा। अपराधियों के पास हथियार भी था। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। इसी बीच अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिल ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की।

चंदन हत्याकांड में शामिल थे आरोपी

पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों के हाथ और पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए। घायल अपराधियों की पहचान बलवन्त कुमार सिंह और दूसरे अपराधी की पहचान रविरंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों घायल अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार कराया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधियों के साथ ये लोग भी शामिल थे। इसके पास से एक देशी कट्टा, 02 पिस्टल, 02 मैग्जीन और चार कारतूस बरामद की गई है।

Share This Article
Leave a Comment