दोस्त ने मानसिक तनाव में डाला, युवक ने की जान देने की कोशिश

Priyanka
Priyanka
1 Min Read

दुर्ग : जिले में एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक का नाम रितेश सिंह है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

शर्मनाक! आश्रम के शिष्य पर नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप, वायरल वीडियो से मामला हुआ उजागर, 1 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रितेश सिंह की एक युवक से कई वर्षों पुरानी गहरी दोस्ती थी। दोनों में इतना विश्वास था कि रितेश के दोस्त ने उसके नाम पर एक गाड़ी फाइनेंस करवा ली। तय यह हुआ था कि गाड़ी रितेश के नाम पर होगी लेकिन हर महीने की किस्त उसका दोस्त भरेगा। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बीते छह महीनों से दोस्त ने किस्त भरना बंद कर दिया, जिसके बाद बैंक रितेश सिंह पर लगातार दबाव बना रहा था।

देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, इलेक्शन कमीशन जल्द करेगा तारीख का ऐलान

लगातार मानसिक उत्पीड़न से टूट चुके रितेश ने आज कृषि उपज मंडी के पास कीटनाशक पी लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

Share This Article
Leave a Comment