डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, टी-20 में लगाया धमाकेदार शतक

newsdaynight
newsdaynight
3 Min Read

मुख्य तथ्य

  • ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 125* रन ठोके, 12 चौके और 8 छक्के लगाए।
  • 41 गेंदों में शतक, डेविड मिलर के बाद दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे तेज़।
  • ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (125*)।
  • दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर।
  • सिर्फ 22 साल की उम्र में टी-20 शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी।

विस्तृत रिपोर्ट

डार्विन में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक दिया। उनकी यह पारी केवल आक्रामक नहीं बल्कि बेहद नियंत्रित और रणनीतिक भी रही, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पारी की कहानी

जब दक्षिण अफ्रीका ने 44 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया, तब ब्रेविस मैदान पर आए। शुरुआत से ही उन्होंने आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की और मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल के एक ओवर में 3 छक्के जड़ते हुए उन्होंने रनगति को तेज बनाए रखा। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 126 रन की अहम साझेदारी करते हुए उन्होंने पारी को शतक में तब्दील किया।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

ब्रेविस का शतक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 में दूसरा सबसे तेज़ है। उनसे आगे केवल डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 2017 में 35 गेंदों में शतक लगाया था। ब्रेविस ने इस मामले में क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़ दिया।

यह पारी कई मायनों में ऐतिहासिक रही—

  • वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा टी-20 सेंचुरियन बने, रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए।
  • ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (125*) बनाने वाले बल्लेबाज बने, शेन वाटसन का 124* का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
  • दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी-20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, फाफ डु प्लेसिस के 119 रन को पीछे छोड़ा।

टीम का स्कोर

ब्रेविस की आतिशी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाए। स्टब्स ने 22 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़े स्कोर नहीं बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए।

ब्रेविस की यह पारी सिर्फ एक मैच की कहानी नहीं, बल्कि उनके करियर की दिशा तय करने वाला बड़ा कदम साबित हो सकती है।

Share This Article
Leave a Comment