रायपुर में खपाने वाला था 3 लाख का गांजा, कार सवार तस्कर जगदलपुर में गिरफ्तार

Priyanka
Priyanka
1 Min Read

जगदलपुर:  लोहंडीगुड़ा पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. ग्राम तारागांव में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को 2.57 लाख रुपये कीमत के गांजा के साथ गिरतार किया है. थाना प्रभारी रवि कुमार बैगा ने बताया कि ओडिशा के मलकानगिरी से रायपुर की ओर गांजा की तस्करी की जा रही थी.

Raipur Breaking: भवानीनगर में गैती मारकर युवक की हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

आरोपी राजेश्वर यादव 24 वर्ष, निवासी पुसपाल जिला सुकमा, एक नीले रंग की पुरानी कार क्रमांक सीजी 05 एफ 0703 से गांजा लेकर जा रहा था. कार की तलाशी के दौरान वाहन से दो प्लास्टिक बोरियों में रखे कुल 6 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें कुल 51.520 किलोग्राम गांजा था. अंतरराज्यीय तस्करी के इस गांजा की अनुमानित कीमत 2 लाख 57 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Share This Article
Leave a Comment