हार्दिक पांड्या का नया लुक वायरल, फैंस बोले– “स्वैग हो तो भाई जैसा”

Rahul Balodi
4 Min Read
हार्दिक पांड्या का नया लुक एशिया कप से पहले वायरल

मुख्य तथ्य

  • हार्दिक पांड्या ने दुबई में एशिया कप से पहले नया हेयरकट और सैंडी ब्लॉन्ड हेयर कलर अपनाया।
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरों पर फैंस बोले – “निकोलस पूरन स्टाइल” और “स्वैग हो तो भाई जैसा।”
  • IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 तक पहुंचाने के बाद अब एशिया कप में बड़ा रोल।
  • हार्दिक अब टीम इंडिया की लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं, सूर्या कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान।
  • हार्दिक के नाम 114 T20I, 94 ODI और 11 टेस्ट मैचों का अनुभव है।

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 से पहले अपने लुक में जबरदस्त बदलाव किया है। दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने अपने बालों को छोटा कटवाकर सैंडी ब्लॉन्ड कलर कराया और इस नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। कैप्शन में हार्दिक ने लिखा – “New Me”।

तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। किसी ने उनके लुक की तुलना वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से की तो कुछ ने कहा कि यह इंग्लैंड के बेन स्टोक्स जैसा लग रहा है। वहीं कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा – “स्वैग हो तो भाई जैसा।”

हार्दिक का यह नया अवतार एशिया कप से ठीक पहले आया है, जहां वे एक बार फिर साबित करना चाहेंगे कि क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व्हाइट-बॉल ऑलराउंडर कहा जाता है। पिछले साल उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम को क्वालिफायर-2 तक पहुंचाया, हालांकि वहां टीम को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा।

कप्तानी से दूर हुए हार्दिक

एक समय माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले T20I कप्तान होंगे। 2022 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने ज्यादातर बाइलेट्रल सीरीज़ में टीम की अगुवाई की और अक्सर इस टीम को “अपनी टीम” कहते थे। लेकिन 2024 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बना दिया गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राजकोट में इसका ऐलान किया। तब से हार्दिक टीम इंडिया की लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं।

वर्तमान में एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान हैं। हार्दिक का नाम अब इस सूची में शामिल नहीं है। हालांकि उन्होंने कभी सार्वजनिक तौर पर इस फैसले पर अपनी राय जाहिर नहीं की।

करियर का सफर

हार्दिक पांड्या अब तक 94 वनडे, 114 टी20 और 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 1812 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 94 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/16 है।

स्पष्ट है कि चाहे कप्तानी छिन गई हो या नहीं, लेकिन हार्दिक पांड्या का “स्टाइल और स्वैग” मैदान के बाहर भी चर्चा का केंद्र बने रहते हैं। अब फैंस की निगाहें एशिया कप 2025 पर होंगी, जहां उनका प्रदर्शन भारत की सफलता की कुंजी साबित हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment