GST 2.0 लागू होने के पहले दिन ही ऑटो सेक्टर में बड़ा उछाल देखने को मिला। hyundai मोटर इंडिया ने 22 सितंबर को एक दिन में लगभग 11,000 कारों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले 5 सालों में कंपनी की सबसे बड़ी सिंगल-डे सेल रही। टैक्स घटने से कीमतें कम हुईं और ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की।
मुख्य तथ्य
- GST 2.0 के तहत कारों पर टैक्स 28% से घटकर 18% हुआ।
- hyundai ने 22 सितंबर को एक ही दिन में 11,000 गाड़ियां बेचीं।
- SUV पोर्टफोलियो (क्रेटा, अल्काजार, एक्सटर) ने सबसे ज्यादा बिक्री में योगदान दिया।
- hyundai टक्सन पर 40 लाख रुपये तक की भारी कटौती की गई।
- i20, वेन्यू, एक्सटर, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा भी अब पहले से सस्ते।
ऑटोमोबाइल उद्योग में GST 2.0 सुधारों का सीधा असर देखने को मिला है। टैक्स दर घटने से गाड़ियों की कीमतों में कमी आई और ग्राहकों की डिमांड तेजी से बढ़ी। इसका सबसे बड़ा फायदा hyundai मोटर इंडिया को मिला, जिसने 22 सितंबर को रिकॉर्ड 11,000 कारों की बिक्री की। यह कंपनी की पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी सिंगल-डे सेल है।
SUV पोर्टफोलियो की बढ़ी डिमांड
hyundai की इस सफलता के पीछे SUV पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा हाथ रहा। क्रेटा, अल्काजार और एक्सटर जैसे मॉडल्स ग्राहकों की पहली पसंद बने। कंपनी ने GST 2.0 के लागू होते ही अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी थी, जिससे ग्राहकों ने तुरंत बुकिंग और खरीदारी शुरू कर दी।
किन मॉडलों पर कितनी कटौती हुई?
hyundai क्रेटा अब और किफायती हो गई है। स्टैंडर्ड मॉडल पर ₹72,145 और क्रेटा N-लाइन पर ₹71,762 की कटौती की गई। अल्काजार के सभी वेरिएंट पर ₹75,376 तक की कमी आई है।
सबसे बड़ी राहत टक्सन SUV खरीदारों को मिली है, जिसकी कीमतों में ₹2.40 लाख तक की भारी कटौती की गई है। कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू अब ₹1.23 लाख सस्ती हो गई है, वहीं i20 पर ₹98,053 और एक्सटर पर ₹89,209 तक की कमी आई है।
एंट्री-लेवल मॉडल्स जैसे ग्रैंड i10 निओस और ऑरा भी अब ग्राहकों के लिए ज्यादा बजट-फ्रेंडली हो गए हैं। इनमें क्रमशः ₹73,000 और ₹78,000 से ज्यादा की कटौती की गई है।
कंपनी की प्रतिक्रिया
hyundai ने इस उपलब्धि पर कहा कि GST 2.0 सुधारों ने ग्राहकों का भरोसा बढ़ाया है और उन्हें कंपनी के पोर्टफोलियो से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। टैक्स कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को कीमतों में दिख रहा है, जिससे डिमांड और बढ़ी है।
ऑटो इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक संकेत
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह रिकॉर्ड बिक्री पूरे ऑटो सेक्टर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। त्योहारी सीजन से ठीक पहले गाड़ियों की मांग में यह उछाल आगे भी बना रह सकता है। GST में बदलाव से सिर्फ ग्राहकों को राहत नहीं मिली, बल्कि कंपनियों को भी लंबे समय बाद एक बड़ा बूस्ट मिला है।


