ICC ने लॉन्च किया ‘Will to Win’ कैंपेन, महिला वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी तेज

Rahul Balodi
3 Min Read
ICC ने लॉन्च किया ‘Will to Win’ कैंपेन

मुख्य तथ्य

  • ICC ने महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले ‘Will to Win’ अभियान फिल्म जारी की।
  • फिल्म में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पेरी, नत स्किवर-ब्रंट जैसी दिग्गज खिलाड़ी शामिल।
  • टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से, पहला मैच भारत बनाम श्रीलंका गुवाहाटी में।
  • ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा– यह अभियान महिलाओं के खेल की आत्मा और उनकी प्रेरणादायक यात्रा को दिखाता है।
  • वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण भारत में आयोजित होगा, जो ऐतिहासिक माना जा रहा है।

महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मंच—आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025—जल्द ही भारत में शुरू होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने प्रमुख अभियान ‘Will to Win’ की शुरुआत की है। यह अभियान उन खिलाड़ियों के संघर्ष, सपनों और मेहनत की झलक पेश करता है जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में अपना अलग मुकाम हासिल किया है।

अभियान फिल्म में भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, इंग्लैंड की नत स्किवर-ब्रंट, दक्षिण अफ्रीका की मरिज़ान कप्प, पाकिस्तान की मुनीबा अली, बांग्लादेश की निगार सुल्ताना जोटी और न्यूज़ीलैंड की मेलि केर जैसे दिग्गज खिलाड़ी नज़र आएंगी। फिल्म का उद्देश्य न सिर्फ इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों को दिखाना है, बल्कि उनके शुरुआती संघर्ष और बचपन के सपनों को भी सामने लाना है।

30 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि ‘Will to Win’ सिर्फ विश्व स्तरीय प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह उन यात्राओं और बलिदानों को समर्पित है जिन्होंने महिला क्रिकेट को इस ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, “12 साल बाद महिला वर्ल्ड कप भारत में लौट रहा है। यह अभियान महिलाओं के खेल की आत्मा और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को दुनिया भर में पहुंचाने का काम करेगा।”

इस वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण क्रिकेट इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। भारत जैसे बड़े मेज़बान देश में आयोजित होने के कारण यह न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि प्रशंसकों के लिए भी यादगार होगा। ‘Will to Win’ की भावनात्मक अपील निस्संदेह महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को और ऊंचाई पर ले जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment