प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए शांति और संवाद का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “मणिपुर के दरवाजे पर आशा और विश्वास की नई सुबह दस्तक दे रही है।” पीएम मोदी ने इस दौरान ₹7,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की।
मुख्य तथ्य
- पीएम मोदी ने मणिपुर में ₹7,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
- हिंसा प्रभावित परिवारों के लिए 7,000 नए घर और ₹3,000 करोड़ का विशेष पैकेज।
- शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेज और 18 एकलव्य स्कूल।
- सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी पर हजारों करोड़ का निवेश।
- पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत के लाभ गांव-गांव तक पहुंचाए गए।
हिंसा से प्रभावित मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनसभा को संबोधित कर भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “यह भूमि आशा और आकांक्षाओं की भूमि है, लेकिन दुर्भाग्यवश हिंसा ने इसे प्रभावित किया। आज मैंने कैंपों में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात की और महसूस किया कि मणिपुर में विश्वास और उम्मीद की नई सुबह दस्तक दे रही है।”
संवाद और पुनर्वास पर जोर
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास का आधार केवल शांति है। उन्होंने सभी संगठनों से शांति और संवाद का रास्ता अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यही बच्चों के भविष्य और राज्य की तरक्की की कुंजी है। केंद्र सरकार ने हाल ही में विस्थापित परिवारों के लिए ₹3,000 करोड़ का पैकेज स्वीकृत किया है, जिसमें ₹500 करोड़ विशेष रूप से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए दिए गए हैं। साथ ही 7,000 नए घर बनाने की योजना भी शुरू की गई है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश
पीएम मोदी ने जनसभा में बताया कि लंबे समय से उपेक्षित पहाड़ी जिलों को अब मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज से नए डॉक्टर तैयार हो रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज का लाभ लिया, जिससे गरीब परिवारों के ₹350 करोड़ बचाए गए। इसके अलावा 18 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल और “धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत 500 से अधिक गांवों का विकास किया जा रहा है।
सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 के बाद से मणिपुर की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर ₹3,700 करोड़ खर्च किए गए हैं और ₹8,700 करोड़ की नई परियोजनाएं चल रही हैं। वहीं, ₹22,000 करोड़ की लागत से जिरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन का काम चल रहा है, जो राज्य की राजधानी को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगा। इम्फाल हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण पर भी ₹400 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।
जनकल्याण योजनाओं की पहुंच
पीएम ने बताया कि मणिपुर में अब तक 60,000 घर पीएम आवास योजना के तहत बन चुके हैं। 1 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन और 3.5 लाख घरों को पानी की सुविधा दी गई है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए कहा कि सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बना रही है।
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा, “मणिपुर की संस्कृति हमेशा से महिला शक्ति को बढ़ावा देती रही है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि मणिपुर शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक बने।”