मो. यूसुफ का विवादित बयान: सूर्यकुमार यादव पर अपशब्द, शाहिद अफरीदी का जिक्र

Rahul Balodi
Rahul Balodi
4 Min Read
मोहम्मद यूसुफ का सूर्यकुमार पर विवादित बयान

मुख्य तथ्य

  • मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया।
  • यूसुफ ने बचाव में कहा—”शाहिद अफरीदी को भी ‘कुत्ते की तरह भौंकने’ की टिप्पणी मिली थी”।
  • सोशल मीडिया पर यूसुफ के बयान की कड़ी आलोचना हुई।
  • PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
  • भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, हैंडशेक विवाद बढ़ा।

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी, लेकिन जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यही घटनाक्रम अब “हैंडशेक विवाद” के रूप में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

सबसे ज्यादा सुर्खियां पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ के बयान ने बटोरीं। टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के खिलाफ बार-बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया। एंकर ने उन्हें कई बार रोका, लेकिन यूसुफ अपने बयान पर अड़े रहे। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर नाराज़गी जताई और यूसुफ को ट्रोल किया।

बढ़ती आलोचना के बीच यूसुफ को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा—”मैं किसी भी देश के खिलाड़ी का अनादर नहीं करना चाहता। लेकिन जब इरफ़ान पठान ने शाहिद अफरीदी के बारे में कहा था कि वह कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तब भारतीय मीडिया और जनता ने उसे क्यों सराहा? क्या तब सम्मान और गरिमा की बात नहीं होनी चाहिए थी?”

यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब भारत-पाक रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़े। इसके बावजूद एशिया कप का हाई-प्रोफाइल मुकाबला हुआ, लेकिन हैंडशेक विवाद ने पूरे मैच पर साया डाल दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी (ICC) और मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। PCB का आरोप है कि पाइकॉफ्ट ने आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ नियमों का उल्लंघन किया। यहां तक कि पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं।

फिलहाल, पाकिस्तान की स्थिति मुश्किल में है। उनके पास दो मैचों में सिर्फ दो अंक हैं और सुपर-4 में पहुंचने के लिए उन्हें बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान हारता है तो उसका सफर एशिया कप 2025 में यहीं समाप्त हो जाएगा।

यूसुफ का बयान न केवल क्रिकेट की गरिमा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत-पाक क्रिकेटीय रिश्ते मैदान से बाहर भी कितने तनावपूर्ण हो चुके हैं। अब देखना होगा कि PCB और ICC इस विवाद पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment