नेतन्याहू का बड़ा बयान: ‘गाजा पर कब्जा नहीं, हमास का खात्मा ही लक्ष्य’; भारत आने की भी जताई इच्छा

newsdaynight
2 Min Read

यरूशलम, 7 अगस्त: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा युद्ध को लेकर एक अहम बयान देते हुए स्पष्ट किया कि इजराइल गाजा पर कब्जा करने या उसे अपने साथ मिलाने की योजना नहीं बना रहा। उन्होंने कहा कि इजराइल का एकमात्र मकसद हमास को खत्म करना, बंधकों को रिहा कराना और फिर गाजा को एक अस्थायी सरकार को सौंपना है।

नेतन्याहू ने भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की, जबकि गाजा में मानवीय संकट को लेकर इजराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। पिछले 22 महीनों से चल रहे इस युद्ध में 60,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

🔹 हमास के खात्मे के बाद ही युद्ध रुकेगा
नेतन्याहू ने कहा, “हम गाजा को कभी भी हमास या फलस्तीनी प्राधिकरण के हाथों में नहीं देंगे। हम एक अस्थायी प्रशासन चाहते हैं, जिसके बाद गाजा को पूरी तरह असैन्यकृत किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 लाख टन से ज्यादा खाद्य सामग्री गाजा भेजी गई, लेकिन हमास ने इसे जानबूझकर रोककर संकट पैदा किया।

गाजा पर कब्जा नहीं, हमास का खात्मा लक्ष्य

🔹 भारत के साथ बढ़ाएंगे सहयोग
एक सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि वह जल्द ही भारत यात्रा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “भारत और इजराइल के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग, खुफिया साझेदारी और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।”

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% अतिरिक्त शुल्क लगाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इस मसले को शांतिपूर्वक सुलझाना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment