पाकिस्तान ने चीनी हथियारों की तारीफ की, भारत पर झूठे दावे किए

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जनरल चौधरी बोले—‘चीनी हथियारों ने दिखाया कमाल’

newsdaynight
4 Min Read
पाकिस्तान ने चीनी हथियारों की तारीफ की, भारत पर झूठे दावे

भारत के खिलाफ हालिया संघर्ष में पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठे दावे दोहराते हुए चीन निर्मित हथियारों की जमकर तारीफ की है। पाकिस्तान के अंतर-सेवा जनसंपर्क (ISPR) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत के साथ चार दिन चले संघर्ष में चीनी हथियारों ने “शानदार प्रदर्शन” किया था। लेकिन हकीकत यह है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में कई चीनी मिसाइलें नष्ट हो गई थीं और पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

मुख्य तथ्य

  • जनरल चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने 7 भारतीय विमानों को मार गिराया।
  • ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने पाकिस्तानी ठिकानों और हवाई पट्टियों पर की थी सटीक कार्रवाई।
  • भारत ने पाकिस्तान के 8–10 लड़ाकू विमानों को नष्ट किया, जिनमें F-16 और JF-17 शामिल।
  • पाकिस्तानी जनरल वही हैं जिनके पिता ओसामा बिन लादेन के सहयोगी थे।
  • चीन की PL-15 और HQ-9P मिसाइलें भारत के हमलों में ध्वस्त हो गई थीं।

भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए चार दिवसीय संघर्ष के बाद अब पाकिस्तान की सेना एक नई दलील लेकर सामने आई है। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि “चीनी हथियारों ने संघर्ष में असाधारण प्रदर्शन किया और भारत के कई विमान मार गिराए।” हालांकि, अंतरराष्ट्रीय रक्षा विशेषज्ञों ने इन बयानों को “राजनीतिक प्रचार” करार दिया है।

चौधरी ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की गूंज दुनिया भर में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में चीनी हथियारों — जैसे PL-15 मिसाइलें, HQ-9P एयर डिफेंस सिस्टम और JF-17 व J-10 लड़ाकू विमान — का इस्तेमाल किया था। लेकिन भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल और ‘आकाशतीर’ रक्षा प्रणाली ने इन सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया।

विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान की “चीनी हथियारों की तारीफ” दरअसल उसकी हार की खीज को छिपाने का एक तरीका है। भारत की तकनीकी और सामरिक बढ़त ने न केवल पाकिस्तान की वायुसेना को पीछे धकेला, बल्कि उसके परमाणु हमले की धमकी को भी बेअसर कर दिया। यह वही रणनीति थी जिसने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने पिछले सप्ताह खुलासा किया कि मई के संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के 8–10 लड़ाकू विमानों को नष्ट किया था। इनमें अमेरिका निर्मित F-16 और चीन निर्मित JF-17 शामिल थे। वहीं, पाकिस्तान की ओर से भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे को उन्होंने “पूरी तरह झूठा” बताया।

जानकारों के मुताबिक, जनरल चौधरी का बयान कोई नया नहीं है। वे सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं, जो कभी अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था। इस कारण पाकिस्तान के इस बयान को “भ्रम फैलाने की रणनीति” माना जा रहा है। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान पहले भी 1971 की हार को “जीत” बताने की कोशिश कर चुका है, और अब वही स्क्रिप्ट दोहराई जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment