मुख्य तथ्य
- राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।
- उन्होंने शाकिब अल हसन (46 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा।
- राशिद ने कुल 54 विकेट कप्तान रहते हुए लिए हैं।
- वह टी20I इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं (167 विकेट)।
- अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और यूएई को हराकर सीरीज के फाइनल में जगह पक्की की।
शारजाह में चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और उनके कप्तान राशिद खान के लिए यादगार साबित हो रही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार झेलने के बाद टीम ने दमदार वापसी की और लगातार दो मुकाबले जीतकर फाइनल की राह आसान कर ली। इन जीतों के पीछे सबसे बड़ा हाथ कप्तान राशिद खान का रहा, जिन्होंने लगातार शानदार गेंदबाजी से टीम को मजबूती दी।
यूएई के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 30 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। इन लगातार प्रदर्शनों के दम पर उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।
राशिद अब फुल मेंबर नेशंस के कप्तानों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान रहते हुए कुल 54 विकेट लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम था, जिनके नाम 46 विकेट दर्ज थे। इस उपलब्धि के साथ ही राशिद ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी (43), पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (40) और जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा (40) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
यही नहीं, राशिद ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। राशिद के नाम अब 167 विकेट दर्ज हैं, जबकि साउदी ने अपने करियर में 164 विकेट लिए थे। इनमें से 165 विकेट राशिद ने अफगानिस्तान के लिए और 2 विकेट आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए हासिल किए हैं।
अगर असोसिएट नेशंस को भी गिना जाए तो राशिद छठे कप्तान हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले जर्सी के चार्ल्स पर्चार्ड (83), कुवैत के मोहम्मद असलम (76), रवांडा के क्लिंटन रुबागुम्या (58), नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस (54) और ऑस्ट्रिया के अकीब इकबाल (50) यह कारनामा कर चुके हैं।
अफगानिस्तान टीम की यह शानदार फॉर्म आने वाले एशिया कप 2025 के लिए एक बड़ा संकेत है। 9 से 28 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में अगर राशिद खान अपनी इस लय को बरकरार रखते हैं, तो अफगानिस्तान निश्चित रूप से बड़े दावेदारों में गिना जाएगा।