आर. अश्विन का IPL करियर खत्म, CSK को कहा अलविदा – अब खेलेंगे विदेशी लीग

Rahul Balodi
3 Min Read
आर. अश्विन ने IPL से लिया संन्यास

मुख्य तथ्य

  • आर. अश्विन ने IPL से लिया संन्यास, CSK को कहा अलविदा।
  • 38 वर्षीय अश्विन अब विदेशी लीग्स में खेलेंगे।
  • इस सीज़न में खेले 9 मैच, लिए सिर्फ 7 विकेट।
  • 2025 मेगा ऑक्शन में CSK ने 9.75 करोड़ में खरीदा था।
  • CSK 2025 सीज़न में सबसे नीचे रही, 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बुधवार को अपने आईपीएल (IPL) करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह एक “नया आरंभ” है और अब वे दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलने के लिए तैयार हैं।

38 वर्षीय अश्विन ने लिखा, “कहा जाता है कि हर अंत एक नए आरंभ का द्वार खोलता है। मेरा समय बतौर आईपीएल खिलाड़ी आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मेरी नई यात्रा विदेशी लीग्स में शुरू हो रही है।” उन्होंने BCCI, IPL और सभी फ्रेंचाइज़ियों को शानदार यादों और अवसरों के लिए धन्यवाद दिया।

CSK के साथ जुड़ा सफर और उतार-चढ़ाव

अश्विन का आईपीएल सफर बेहद खास रहा। उन्होंने 2009 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में शानदार प्रदर्शन कर टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई। इसके बाद वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा बने। 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे उनका घरेलू टीम में लौटना किसी होमकमिंग से कम नहीं था।

हालांकि, 2025 का सीज़न उनके और CSK दोनों के लिए निराशाजनक साबित हुआ। टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और अंकतालिका में सबसे नीचे रही। अश्विन ने इस दौरान 9 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए केवल 7 विकेट झटके, जो उनके स्तर के गेंदबाज़ के लिए उम्मीद से काफी कम माने गए।

अंतरराष्ट्रीय और IPL से परे नई शुरुआत

अश्विन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने अब IPL से भी विदाई लेकर अपने करियर का अगला पड़ाव तय कर लिया है। वे अब विदेशी टी-20 लीग्स में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी स्पिन गेंदबाज़ी और अनुभव टीमों के लिए बड़ी पूंजी साबित हो सकती है।

फैंस के लिए संदेश

अश्विन के इस निर्णय ने उनके फैंस को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर हजारों फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका IPL करियर हमेशा याद रखा जाएगा। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सुकून की बात है कि वे अब भी दुनिया भर के मैदानों पर खेलते नज़र आएंगे।

Share This Article
Leave a Comment