मुख्य तथ्य
- सारा अली खान का आज 30वां जन्मदिन।
- 2018 में ‘केदारनाथ’ से किया डेब्यू।
- रणवीर सिंह संग ‘सिम्बा’ बनी सबसे कमाऊ फिल्म।
- फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी और निर्माण करण जौहर ने किया।
- ‘सिम्बा’ ने दर्शकों से बेशुमार प्यार और बड़ी कमाई की।
विस्तृत रिपोर्ट
बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा सारा अली खान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। महज छह साल के फिल्मी करियर में सारा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। चाहे हल्के-फुल्के एंटरटेनर हों या इमोशनल ड्रामा, सारा ने हर तरह की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी है।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा का फिल्मी सफर 2018 में ‘केदारनाथ’ से शुरू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर की थी और अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था। उसी साल, दिसंबर में आई ‘सिम्बा’ ने उनके करियर को एक नई उड़ान दी।
‘सिम्बा’ में सारा पहली बार रणवीर सिंह के साथ नजर आईं। फिल्म में उन्होंने रणवीर के किरदार ‘संग्राम भालेराव’ की प्रेमिका का रोल निभाया। रोहित शेट्टी के निर्देशन और करण जौहर के निर्माण में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, बल्कि सारा के अभिनय को भी सराहा गया।
सारा की यह फिल्म उनकी सबसे कमाई करने वाली मूवी साबित हुई। ‘सिम्बा’ ने भारत और विदेश में मिलाकर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। यह आंकड़ा उस वक्त के हिसाब से बेहद प्रभावशाली था और इसने सारा को युवा पीढ़ी की टॉप एक्ट्रेसेस में ला खड़ा किया।
फिल्मों के अलावा सारा का निजी जीवन भी अक्सर सुर्खियों में रहता है। वह अपने परिवार के बेहद करीब हैं—अपने पिता सैफ अली खान, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ समय बिताना उन्हें पसंद है। वह करीना कपूर खान और छोटे भाइयों तैमूर व जेह के साथ भी प्यारे रिश्ते साझा करती हैं।
जन्मदिन के मौके पर सारा के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।