चंगोराभाठा में शाला प्रवेश कार्यक्रम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

Priyanka
1 Min Read

रायपुर : चंगोराभाठा में शाला प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी ,मेयर मीनल चौबे शामिल हुए.

ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहादत मामले में 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA गोपनीय स्थान पर कर रही पूछताछ

शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल है. इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है. इसके साथ ही सरकार द्वारा शिक्षकों और विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण करते हुए शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों की प्राथमिकता से पदस्थापना की गई है, जिससे शिक्षा का अधिकार हर बच्चे तक पहुंच सके.

जिला पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम: CM साय ने पंचायत प्रतिनिधियों को दिए नेतृत्व के मंत्र, कहा- पंचायतों का विकास ही छत्तीसगढ़ की समृद्धि की नींव, सेवा भाव से करें काम

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षा गुणवत्ता अभियान की शुरूआत की. शिक्षा के स्तर की बेहतरी के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर ‘शाला प्रवेशोत्सव’

(Shala Pravesh Utsav in Chhattisgarh) में सक्रिय भागीदारी की अपील की है.

Share This Article
Leave a Comment