बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में अपने अंदाज़ और खुलासों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में सुनीता ने न सिर्फ गोविंदा के करियर और रिश्तों पर मज़ेदार बातें साझा कीं, बल्कि उनकी फ्लर्टिंग आदतों पर भी चुटकी ली।
मुख्य तथ्य
- पति पत्नी और पंगा के नए एपिसोड में सुनीता आहूजा बनीं खास मेहमान।
- मज़ाकिया अंदाज़ में बोलीं—“गोविंदा ने सबके साथ फ्लर्ट किया, बस सोनाली बच गईं।”
- जिम्मेदारी पर गोविंदा को दिए 7 अंक, वफादारी पर सिर्फ 6।
- शो के दौरान सोनाली बेन्द्रे संग पुराने पलों को किया याद।
- तलाक़ की अफवाहों पर सुनीता ने कहा—“हमें कोई जुदा नहीं कर सकता।”
स्टार प्लस के पॉपुलर शो पति पत्नी और पंगा में इस हफ्ते का एपिसोड और भी खास होने जा रहा है। इस बार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा शो में अपनी मौजूदगी से ड्रामा और मस्ती का तड़का लगाने वाली हैं। शो को सोनाली बेन्द्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं।
हाल ही में जारी एक प्रोमो में सुनीता और मुनव्वर को गोविंदा के हिट गाने बीवी नं. 1 पर डांस करते दिखाया गया। लेकिन सुनीता ने तुरंत मजाक में कहा, “मैं तेरी बीवी नं. 1 थोड़ी हूं, मैं गोविंदा की बीवी नं. 1 हूं।”
बातों-बातों में उन्होंने खुलासा किया कि गोविंदा अपने जमाने में सभी को-स्टार्स के साथ फ्लर्ट किया करते थे। सुनीता ने हंसते हुए कहा, “चिची (गोविंदा का निकनेम) ने सबके साथ फ्लर्ट किया, बस सोनाली बच गईं।”
शो में जब ईशा मालवीय ने उनसे गोविंदा को रेटिंग देने को कहा, तो सुनीता ने जिम्मेदारी के मामले में उन्हें 7 अंक दिए। लेकिन जब बात वफादारी की आई तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में 6 अंक दिए। इससे शो में मौजूद जोड़ियां ठहाके लगाती नज़र आईं।
बातचीत में सुनीता ने कहा, “पति पत्नी और पंगा मेरे लिए यादों की गलियों में लौटने जैसा था। गोविंदा के गानों पर नाचना, सोनाली के साथ स्टेज शेयर करना और पुराने किस्से सुनाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा।”
उन्होंने आगे बताया कि गोविंदा ने सोनाली को फिल्म आग से बड़ा ब्रेक दिया था और अकसर कहते थे कि जवानी में सुनीता का लुक सोनाली जैसा था।
हाल ही में गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें भी उड़ी थीं। लेकिन दोनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ आकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। मीडिया से बात करते हुए सुनीता ने कहा था, “कोई हमें अलग नहीं कर सकता। न भगवान, न शैतान।”