जब तान्या मित्तल ने कहा- “मैं ऐश्वर्या राय से भी खूबसूरत हूं”

Rahul Balodi
3 Min Read
बिग बॉस 19 में Tanya Mittal छाईं, शिल्पा शिरोडकर और गौहर खान ने की जमकर तारीफ। जानें फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया।

मुख्य तथ्य

  • तान्या मित्तल का जॉश टॉक्स 2022 का वीडियो वायरल।
  • ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत और सुष्मिता सेन से क्राउन लेने का सपना किया शेयर।
  • कहा- “अजीब सपनों के कारण मम्मी को लगता था मेरे दिमाग में दिक्कत है।”
  • पारंपरिक बनिया परिवार की पाबंदियों पर भी की चर्चा।
  • बिग बॉस 19 में लगातार दूसरी बार नॉमिनेट हुईं।

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। शो के अंदर अपने बिंदास अंदाज और बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली तान्या का अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 2022 का है जब उन्होंने जॉश टॉक्स के मंच पर अपनी जिंदगी और सपनों के बारे में खुलकर बातें की थीं।

सपनों में ऐश्वर्या राय से भी खूबसूरत

इस वीडियो में तान्या कहती हैं, “मैं अजीब-अजीब सपने देखती थी। कभी लगता था कि मैंने अंबानी का बिज़नेस संभाल लिया है, कभी सपने में सुष्मिता सेन मुझे अपना क्राउन दे रही हैं और मैं ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत हूं। लेकिन फिर खुद ही सोचती थी- ये कैसे हो सकता है?”

तान्या आगे बताती हैं कि वे ये सपने अपने परिवार वालों से भी शेयर करती थीं। इस पर उनकी मां को लगता था कि शायद उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है।

पारंपरिक बनिया परिवार और पाबंदियां

तान्या ने अपने वीडियो में बताया कि वे एक पारंपरिक बनिया परिवार से आती हैं, जहां लड़कियों के लिए सख्त नियम बनाए गए थे। उन्होंने कहा, “घर से 6 बजे के बाद बाहर निकलना मना था, मोबाइल पर लड़कों से बात करना बिल्कुल मना था और जिंदगी में खाना बनाने के अलावा कुछ और सीखने की जरूरत ही नहीं समझी जाती थी।”

तान्या बताती हैं कि इन पाबंदियों के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने की ठानी और सुंदरता के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी अपनी ताकत बनाया।

बिग बॉस में तान्या की जर्नी

बिग बॉस 19 में आने के बाद से ही तान्या अपने बयानों और मजेदार अंदाज के लिए जानी जा रही हैं। शो में उन्होंने सिर्फ दो हफ्तों में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। हालांकि, वे लगातार दूसरी बार नॉमिनेशन का सामना कर रही हैं। उनके साथ इस हफ्ते अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और आवेज़ दरबार भी नॉमिनेटेड हैं।

तान्या के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनका वीडियो एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि उन्होंने सपनों और संघर्षों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है।

Share This Article
Leave a Comment