कोरबा जिला अस्पताल में लापरवाही की हद: घायल युवक के पैर में ड्रेसर ने रजाई की तरह लगाए टांके, तबीयत और बिगड़ी

Priyanka
Priyanka
2 Min Read

कोरबा : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में घायल युवक के पैर में मरहम पट्टी के बजाय रजाई-गद्दे की तरह टांके लगा दिए गए, जिससे उसकी हालत और ज्यादा गंभीर हो गई।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक आकाश कुमार गोंड को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां मौजूद ड्रेसर ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में उसके पैर में टांके लगाने शुरू कर दिए। आरोप है कि ड्रेसर ने टांके लगाने में कोई चिकित्सकीय सावधानी नहीं बरती और जैसे कपड़े या गद्दे में सिलाई की जाती है, उसी तरह पैर की टांकेबंदी कर दी।

कुछ ही घंटों में घायल युवक के पैर में तेज दर्द और सूजन बढ़ गई। संक्रमण का खतरा बढ़ते देख उसके साथियों ने तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति का इलाज किया जा रहा है।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि दोषी ड्रेसर पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

मामला तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना होगा कि इस लापरवाही पर कब तक कार्रवाई होती है और अस्पताल की व्यवस्थाएं कब सुधरेंगी।

Share This Article
Leave a Comment