तलवार लेकर हंगामा कर रहा था युवक, समझाने गए शख्स को गले और सीने पर वार कर उतारा मौत के घाट

Priyanka
Priyanka
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने एक शख्स की तलवार से वार कर हत्या कर दी। युवक तलवार लेकर हंगामा कर रहा था। मृतक उसे समझाने के लिए गया था। लेकिन आरोपी नहीं माना और समाझाने गए शख्स के गले और सीने पर तलवार से वार कर दिए। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय पत्रकार निभाते हैं बड़ी भूमिका : CM साय

मिली जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए मृतक की बेटी सुकवारा बाई खडिया निवासी तुरेकेला खड़ियापारा ने बताया कि 3 जुलाई को उनके पड़ोस सम्पत खडिया के घर में छठी का कार्यक्रम था। जिसमे गांव के अधिकांश लोग शामिल हुए थे। इस दौरान हसीं मजाक में जगन्नाथ खडिया और अर्जुन खडिया के बीच विवाद हो गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों के द्वारा समाझाया गया, अर्जुन गुस्सा होकर वहां से चला गया।

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन

सुकवारा बाई खडिया ने बताया कि अर्जुन अपने घर से तलवार लेकर आया जवाहर और राम कुमार को मारने की कोशिश किया। सुकवारा बाई ने बताया कि इस बीच उसके पिता केन्दाराम खड़िया ने अर्जुन को समाझाया। जिसके बाद वे बाहर चले गए। अर्जुन तलवार लेकर उनके पीछे-पीछे गया।

घर के बाहर केन्दाराम खड़िया पर अर्जुन ने पहले पीछे से उनके गले पर जोरदार वार किया। जिससे केन्दाराम जमीन पर गिर गए और फिर अर्जुन ने उसके सीने में भी तलवार से वार कर दिया। जिससे अधिक खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अर्जुन खड़िया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment